Lockdown के बीच Sapna Choudhary का नया गाना रिलीज, देखें ‘गजबन छोरी’ का धमाकेदार VIDEO

Sapna Choudhary स्टेज परफॉरमेंस देखने के लिए हजीरों की भीड़ जमा होती हैं. इस लॉकडाउन में सपना का नया गाना 'गजबन छोरी' रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच धमाल मचा रहा हैं.

By Divya Keshri | April 16, 2020 7:33 AM
feature

Sapna Choudhary new song: हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये जाते हैं. सपना के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. उनका स्टेज परफॉरमेंस देखने के लिए हजीरों की भीड़ जमा होती हैं. इस लॉकडाउन में सपना का नया गाना ‘गजबन छोरी’ रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच धमाल मचा रहा हैं.

सपना चौधरी के इस नये वीडियो सॉन्ग गजबन छोरी को पी एंड एम मूवीज के म्यूजिक लेबल पर लांच किया गया है. इस गाने के एमडी देसी रॉक और सपना चौधरी ने गाया है. सपना के इस नये वीडियो सॉन्ग के निर्माता पवन चावला हैं और संगीत लक्ष्य (Lakshya) ने दिया है. वहीं, अपने गानों में अक्सर देसी लुक में नजर आने वाली सपना इस गाने में बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. सपना इस गाने में काफी मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं.

गाने की शुरुआत होती है सपना के इंट्रोडक्शन के साथ. इसके बाद एमडी, सपना को देखता हैं और देखते ही दिल हार बैठता है. गाने के बोल है ‘मेरे दिल पर लिख दिया नाम गजबन छोरी ने, मेरी बहू बना दे राम रे गजबन छोरी ने’. जैसे गाने के बोल हैं गाना भी बिल्कुल वैसा ही फिल्माया गया है. एमडी सपना के प्यार में पागल हो जातें और उन्हें हर तरह से इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. आखिर में सपना मान जाती हैं और एमडी को हां करत देती हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी का गाना बलम ऑल्टो, लुटेरा और शूटर भी रिलीज हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया. सपना चौधरी को हरियाणा की अनारकली भी कहा जाता है जो कि आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. अक्‍सर सलवार-कमीज में नजर आनेवाली सपना चौधरी अब वेस्‍टर्न लुक में नजर आती हैं. वे अक्‍सर फोटोशूट करवाती रहती है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version