सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (18 नवंबर) को यह घोषणा की कि फिल्म हस्ती बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को आईएफएफआई (IFFI) में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ (Indian personalities of the year) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 52वें संस्करण का आयोजन इस साल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में किया जाना है.
पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म इस साल आईएफएफआई में भाग लेंगे. सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकी फिल्म निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेसी और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्जाबो को दिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने घोषणा करते हुए एएनआई के हवाले से कहा, “भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में हेमा मालिनी और प्रसून जोशी के योगदान ने दशकों से चली आ रही है और उनके काम ने दर्शकों को पीढ़ियों से मंत्रमुग्ध किया है.”
उन्होंने कहा, “वे भारतीय सिनेमाई प्रतीक हैं जिनकी दुनिया भर में प्रशंसा और सम्मान किया जाता है.” यह पुरस्कार इस महीने के अंत में गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के दौरान प्रदान किया जाएगा. पिछले साल यह पुरस्कार दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और गायक बिस्वजीत चटर्जी को दिया गया था.
Also Read: करण जौहर संग हुए विवाद पर अब कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फैमिली पर इसका असर पड़ता है…
गौरतलब है कि, हेमा मालिनी को कक्षा दसवीं से ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. हेमा ने फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर से शुरूआत की. वर्ष 1970 में आई फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म से हेमा भी हिट हुई. इसने हेमा के करियर को आगे बढाने में मदद की. साल 1972 में हेमा फिल्म ‘सीता और गीता’ में डबलरोल में नजर आई. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को पुरस्कार मिला. हेमा बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार डांसर भी हैं. उन्होंने भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और ओडिसी में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. वे देश-विदेश में स्टेज परफॉर्मेंस भी देती हैं.