Whistle Baja 2.0: हीरोपंती 2 का नया गाना Whistle Baja 2.0 हुआ रिलीज, कृति सेनन का दिखा स्टनिंग लुक, VIDEO

‘हीरोपंती 2’ का नया गाना व्हिसल बाजा 2.0 आज रिलीज हो गया है. इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का अंदाज देखने लायक है. ये गाना तेजी से इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2022 12:56 PM
an image

Heropanti 2 Song Whistle Baja 2.0: ‘हीरोपंती 2’ का नया गाना व्हिसल बाजा 2.0 (Whistle Baja 2.0) आज रिलीज हो गया है. इस गाने में वो टाइगर के साथ नजर कृति सेनन नजर आ रही है. ब्लू शिमर ड्रेस में वो काफी स्टनिंग लग रही है. बता दें कि हीरोपंती में एक्टर के साथ कृति ने डेब्यू किया था. वहीं, इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया हैं औऱ फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version