हिना खान का दुपट्टा पकड़कर शाहीर शेख ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, फैंस बोले- छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा
हिना खान और शाहीर शेख का नया वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में शाहीर, हिना का दुपट्टा पकड़कर एक्सप्रेशन दे रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 6:48 AM
Hina Khan and Shaheer Sheikh video: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कभी अपनी तसवीरों से तो कभी वीडियोज के कारण सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हिना का नया गाना ‘मोहब्बत है’ जल्द ही रिलीज होने वाला हैं. इस सॉन्ग में नागिन एक्ट्रेस के साथ टीवी एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) नजर आने वाले हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया हैं. नागिन एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा, शूट के बीच में. वीडियो में हिना के साथ शाहीर शेख दिख रहे हैं और दोनों एक कार के अन्दर बैठे हुए है. ये वीडियो भी उन्होंने कार में ही बनाया है.
नागिन एक्ट्रेस हिना और शाहीर शेख वीडियो में रेट्रो लुक में दिख रहे है. हिना पर्पल कलर के सूट में नजर आ रही है और इसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही है. वीडियो में ‘छोड़ दो आंचल जमाना क्या कहेगा प्ले हो रहा है दोनों इसपर एक्सप्रेशन दे रहे है. शाहीर, हिना का दुपट्टा पकड़े हुए है और गाने पर लिंपसिक कर रहे है.
हिना खान और शाहीर शेख का ये रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, शाहीर को जमाने से फर्क थोड़ी ना पड़ता है. एक यूजर ने लिखा, पर्पल ब्यूटी. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे है. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों का रेट्रो लुक शानदार है.
शाहीर शेख औऱ हिना खान जल्द ही ‘मोहब्बत है’ गाने में नजर आने वाले है. गाना 14 दिसंबर को रिलीज होगा. इस सॉन्ग के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे है और इसे स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है. गाने का पोस्टर पहले जारी किया गया था, जिसमें दोनों की साथ में केमेस्ट्री काफी अच्छी दिखी थी. गौरतलब है कि हिना खान और शाहीर शेख पहले भी ‘बारिश बन जाना’ गाने में साथ में काम कर चुके है. ये सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था.