ठंड से कांपते नजर आए हिना और शाहीर शेख, माइनस टेम्परेचर में हुआ बुरा हाल, कुछ इस शूट हुआ ‘बारिश बन जाना’ सॉन्ग, VIDEO

Hina Khan Video : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का हाल ही में पत्थर वर्गी' सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने ताबड़तोड़ लाइक्स बरसाए थे. अब हिना फैंस के लिए एक औऱ नया म्यूजिक एल्बम ‘बारिश बन जाना (Baarish Ban Jaana)' लेकर आ रही है. गाने का फर्स्ट लुक नागिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब गाने का लेकर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 2:31 PM
feature

Hina Khan Video : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का हाल ही में पत्थर वर्गी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने ताबड़तोड़ लाइक्स बरसाए थे. अब हिना फैंस के लिए एक औऱ नया म्यूजिक एल्बम ‘बारिश बन जाना (Baarish Ban Jaana)’ लेकर आ रही है. गाने का फर्स्ट लुक नागिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब गाने का लेकर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आइस कोल्ड बारिश और माइनस टेम्परेचर में इस तरह से हमें टार्चर किया गया था और इस महिला ने कितनी खूबसूरती से इसे ‘बारिश बन जाना’ नाम दे दिया. यह देखने में काफी रिलैक्सिंग और रोमांटिक लगता है, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत है.’

वीडियो में हिना के साथ टीवी एक्टर शाहीर शेख दिखाई दे रहे है. दोनों कपड़ों और तौलिए से कवर है और ठंड से उनकी हालत खराब दिख रही है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस माइनस टेम्परेचर में शूटिंग करने में उनकी क्या हालत हो गई है. बता दें कि इस म्यूजिक ट्रैक की शूटिंग कश्मीर वैली में हुई है.

Also Read: ‘अगर न्यासा शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ भाग जाए तो, काजोल और किंग खान ने इसका बेहद दिलचस्प दिया था जवाब

फैंस इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, आप दोनों के गाने का इंतजार है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कितना क्यूट वीडियो है. एक यूजर ने लिखा, वेट नहीं हो रहा गाने का. एक अन्य यूजर ने कमेंट में पूछा, कब आ रहा आपका सॉन्ग. कई यूजर्स वीडियो पर फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.

वहीं, बीते दिन हिना ने गाने का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस पोस्टर में हिना और शाहीर साथ में नजर आ रहे है और काफी अच्छे दिख रहे है. दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे है. बता दें कि ‘बारिश बन जाना सॉन्ग 3 जून 2021 को रिलीज किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version