फिल्मों के चक्कर में छोटे पर्दे से भी काम गंवा बैठे ये 6 सितारे, बॉलीवुड के लालच में छोड़ा टीवी, देखें लिस्ट

बॉलीवुड में सफलता पाने का सपना लेकर कई टीवी सितारों ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया, लेकिन जब बड़े पर्दे पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, तो उन्हें दोबारा टीवी की ओर लौटना पड़ा. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक कई मशहूर नाम शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की, मगर कामयाबी हाथ नहीं लगी.

By Divya Keshri | March 18, 2025 12:23 PM
an image

बॉलीवुड की चमक-धमक कई टीवी सितारों को अपनी ओर खींचती है. छोटे पर्दे पर सफलता पाने के बाद कई कलाकारों ने बड़े पर्दे पर किस्मत आजमाई, लेकिन वहां उन्हें वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. कुछ को फिल्में नहीं मिलीं, तो कुछ की फिल्में फ्लॉप हो गईं. आखिरकार, वह दोबारा छोटे पर्दे की ओर लौटने को मजबूर हो गए. आइए, ऐसे ही कुछ सितारों की कहानियां जानते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के लिए टीवी छोड़ा, लेकिन वहां असफल होने के बाद छोटे पर्दे पर उन्हें वापसी करनी पड़ी.

अंकिता लोखंडे

टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी अंकिता लोखंडे ने बड़े पर्दे पर भी अपनी जगह बनाने की कोशिश की. उन्होंने मणिकर्णिका और बागी 3 जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. फिल्मों में उम्मीद के मुताबिक सफलता ना मिलने के बाद अंकिता ने एक बार फिर छोटे पर्दे की ओर वापसी कर ली.

हिना खान

टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस हिना खान ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश की. हालांकि, यहां उन्हें खास मौके नहीं मिले और इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. अब हिना ने नया रास्ता चुना है और इन दिनों वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

प्राची देसाई

प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल कसम से से की थी, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए टीवी को अलविदा कह दिया. हालांकि, कई फिल्मों में नजर आने के बावजूद उन्हें वह सफलता नहीं मिल सक, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर टीवी की दुनिया के मशहूर चेहरे रहे हैं. बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. अब खबरें हैं कि करण एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

रॉनित रॉय

इस लिस्ट में रोनित रॉय का नाम भी शामिल है, जिन्होंने गुमराह, शहजादा, लाइगर और शमशेरा जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं. हालांकि, रोनित आज भी अपने आइकॉनिक किरदार मिस्टर बजाज के लिए जाने जाते हैं, जिसने उन्हें टीवी पर जबरदस्त पहचान दिलाई थी.

आसिफ शेख

आसिफ शेख ने भी बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. फिल्मों में खास पहचान ना मिलने के बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और अब छोटे पर्दे पर छाए हुए हैं. इन दिनों वह लोकप्रिय शो भाबी जी घर पर हैं में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version