Hina Khan At Cannes 2022: हिना खान का कांस से फर्स्ट लुक आया सामने, स्ट्रैपलेस गाउन में दिखी गॉर्जियस
कांस से हिना खान का पहला लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो डीप रेड कलर के स्ट्रैपलेस गाउन में कमाल की दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 11:05 AM
Hina Khan at Cannes 2022: टीवी स्टार हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू चलाने को तैयार है. हिना ने फ्रेंच रिवेरा में अपने डे आउट की तसवीरें शेयर कर फैंस को क्रेजी कर दिया. रेड आउटफिट में एक्ट्रेस गजब की खूबसूरत लगी. नागिन एक्ट्रेस की तसवीरों पर यूजर्स ताबड़तोड़ लाइक्स एंड कमेंट्स कर रहे है. आप भी उनकी तसवीरें देख यकीनन एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे.
हिना खान का कांस से पहला लुक
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो डीप रेड कलर के स्ट्रैपलेस गाउन में कमाल की दिख रही है. कांस से एक्ट्रेस का ये पहला लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. रामी अल अली लेबल के आउटफिट में हिना का ये अंदाज काफी दिलकश है. उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स और मैसी हेयर के साथ कंप्लीट किया है.
फैंस कर रहे तारीफ
हिना खान की तसवीरों पर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ दिल खोलकर कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपने दीवाना बना दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप हुस्न परी लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, यह ड्रेस सिर्फ आपके लिए बनी है आप इस ड्रेस में स्टनिंग लग रही है. कई सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की, जिसमें सुरभि चंदना, टीना दत्ता, कुशाल टंडन शामिल है.
इससे पहले हिना खान यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी. इसमें वो व्हाइट स्टाइलिश ड्रेस में काफी गॉर्जियस लगी. बता दें कि एक्ट्रेस पहली बार 2019 में कांस रेड कार्पेट पर वॉक की थी. उस समय एक्ट्रेस ने अपने लुक से काफी सुर्खियां बटोरी थी. हिना एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है और उन्होंने टीवी से लेकर कांस तक पहुंचने में काफी मेहनत की है.
इस सीरियल से हिना ने की थी शुरुआत
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 16 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. बता दें कि हिना ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें घर- घर में पहचान दिलाई. इसके बाद वो कसौटी ज़िंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में दिखी. हिना, सलमान खान के बिग बॉस सीजन 11 और खतरों के खिलाड़ी 8 में दिख चुकी है.