Hina Khan Bold Photo : एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. जब भी एक्ट्रेस अपनी तसवीरें शेयर करती है, फैंस के होश उड़ जाते है. हिना अलग- अलग स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तसवीर पोस्ट की है, जिसे देख फैंस उनपर लट्टू हुए जा रहे है.
हिना खान का स्वैग ऐसा है कि उनकी तसवीरों पर मिनटों में ही लाखों लाइक्स और कमेंट आ जाते है. ऐसा ही कुछ हुआ है हिना के इस तसवीर के साथ. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की है, जिनमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही है. तस्वीरों में वो व्हाइट कॉटन ड्रेस में दिख रही है.
एक्ट्रेस ने गले में थ्री-लेयर्ड चेन और पेंडेंट पहना है. साथ ही उनके हिना के बालों को मिडिल पार्टिशन देते हुए नीचे से उन्हें कर्ल में रोल किया गया है, जिसके करण वो बेहद हसीन दिख रही है. मेकअप की बात करें तो इसे न्यूड टोन ही रखा गया है. हिना की पलकों पर ब्राइट येलो आईलाइनर का इस्तेमाल किया गया, इस वजह से उनकी आंखें और भी खूबसूरत दिखने लगी.
Also Read: भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ रानी चटर्जी चाहती थी ये फेक न्यूज हो जाए सच, ये है वजह
फैंस हिना खान के इस बोल्ड अंदाज पर फिदा हो गए है और इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गोरी तेरी आंखें कहे. एक यूजर ने लिखा, आप आसमान का सितारा हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, मनमोहिनी हिना. वहीं कई अन्य यूजर्स ने आई मेकअप और उनके लुक की भी तारीफ की.
हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.
Posted By: Divya Keshri
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में