हिना खान ने समंदर किनारे कराया बोल्‍ड फोटोशूट, ‘तूफानी सीनियर’ की तसवीरें देख फैंस बोले- नो कमेंट प्‍लीज…

hina khan bold photoshoot at beach of maldives toofani senior topless photos viral fans comment hina khan on holiday with boyfriend rocky jaiswal naagin actress hot and bold photos bud : टीवी एक्‍ट्रेस और रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में नजर आ चुकीं हिना खान (Hina Khan) मालदीव में हैं. वह अपनी फैमिली और ब्‍वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ यहां क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. हिना यहां से लगातार अपनी बोल्ड औ स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट कर रही है, जो सुर्खियां बटोर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 8:57 PM
feature

Hina Khan Bold Photoshoot : टीवी एक्‍ट्रेस और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में नजर आ चुकीं हिना खान (Hina Khan) मालदीव में हैं. वह अपनी फैमिली और ब्‍वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ यहां क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं. हिना यहां से लगातार अपनी बोल्ड औ स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट कर रही है, जो सुर्खियां बटोर रही है. यकीन मानिए तूफानी सीनियर का ये दिलकश अंदाज देख आप भी दिल हार बैठेंगे. अब एक्‍ट्रेस ने अब तक की सबसे बोल्‍ड तसवीर शेयर की है जिसमें उनका अंदाज कातिलाना है.

हिना खान ने अपनी कुछ टॉपलेस फोटो शेयर की हैं. जिसमें वह हाथ में ड्रिंक लिए नजर आ रही हैं. खुद को एक सफेद चादर से ढंक रखा है और समुद्र की ओर देखते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने अपने बालो को हाइलाइट कराया है जो साफ दिख रहा है. उनकी इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे है और जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ वो लकी फोटोग्राफर कौन है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ प्‍लीज एक रिप्‍लाई कर दो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दुनिया में कौन है सबसे प्‍यारी, वो सिर्फ हिना खान है.’ इतनी खूबसूरत, नो कमेंट प्‍लीज.’ एक और यूजर ने लिखा,’ नीले समंदर में आग.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाए गर्मी.’ इस तसवीर पर लोग दिल और आग वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

वहीं, हिना खान इस तसवीर में सुपर हॉट दिख रही है. समुद्र किनारे रेत पर लेट कर पोज देते हुए उन्होंने ये तसवीर क्लिक करवाई है. एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी दिलकश है, जो उनके चाहने वालों का दिल लूट रहा है. तसवीर पर फैंस कमेंट्स कर उनकी खूबसूरती के बारे में लिख रहे है.

Also Read: श्रुति हसन ने पोज देकर पानी में लगाई आग, सोशल मीडिया पर फैंस बोले अब बस आप . . .

हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ होने पर फैंस को धन्यवाद कहा था. हिना इस तसवीर में गुब्बारों के साथ पोज देते नजर आई थी. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा था, ’10 मिलियन स्ट्रॉन्ग. धन्यवाद.’ बता दें कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है. इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version