PHOTOS: हिना खान के बोल्ड फोटोशूट से नहीं हटेगी नजर, फैंस ने कमेंट में लिखा- ‘उसके उलझे बालों में…’
Hina Khan Bold Photoshoot : टीवी से लेकर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर से खबरों में छा गई हैं. हिना अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को दिल धड़का देती हैं. उनकी अदाएं देख उनके चाहने वाले उनपर फिदा हो जाते है. हाल ही में नागिन एक्ट्रेस ने देसी लुक में अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थी. अब हिना ने बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 12:58 PM
Hina Khan Bold Photoshoot : टीवी से लेकर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर से खबरों में छा गई हैं. हिना अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को दिल धड़का देती हैं. उनकी अदाएं देख उनके चाहने वाले उनपर फिदा हो जाते है. हाल ही में नागिन एक्ट्रेस ने देसी लुक में अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थी. अब हिना ने बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद हॉट तसवीरें पोस्ट की है. ब्लैक शिमरी कोट पैंट में हिना का लुक वाकई शानदार लग रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने तसवीर शेयर कर बताया है कि उन्हें 2021 का सबसे पहला अवार्ड मिला है, जो टाइम्स पावर वुमेन अवार्ड है. इस तसवीर को उन्होंने करीब 7 घंटे पहले शेयर किया है, जिसपर अबतक 137,431 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
इस सुपरकूल आउटफिट में हिना ने अपनी कई सारी फोटोज अलग-अलग पोज में शेयर की है. हर तसवीर में वो कमाल की लग रही है. उनका मेकअप भी उनपर काफी सूट कर रहा है. तसवीरों पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हॉटेस्ट क्वीन.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘बॉस लेडी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस आउट ऑफ लेवल.’ एक यूजर ने लिखा, ‘उसके उलझे बालों में खोया था मैं, आंख खुली तो पता चला, उसके बस ख़यालों में खोया था मैं.’
ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.