VIDEO: व्हाइट गाउन में हिना खान का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल, बोल्ड अदा पर फैंस फिदा, कमेंट में लिखा- आप एक सपने…

Hina Khan bikini Photo, hina khan bridal photoshoot : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की हर अदा कमाल की है. नागिन एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस औऱ बोल्ड तसवीरों से फैंस को बेकरार करती रहती है. एक बार फिर से वो अपनी लेटेस्ट तसवीरों के कारण सुर्खियों बटोर रही है. इन तसवीरों में वो व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही है. हिना की इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 6:38 AM
feature

Hina Khan bridal photoshoot: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की हर अदा कमाल की है. नागिन एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस औऱ बोल्ड तसवीरों से फैंस को बेकरार करती रहती है. एक बार फिर से वो अपनी लेटेस्ट तसवीरों के कारण सुर्खियों बटोर रही है. इन तसवीरों में वो व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही है. हिना की इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

हिना खान ने लेटेस्ट तसवीरों में किसी परी से कम नहीं लग रही. यकीन मानिए एक्ट्रेस की इन तसवीरों को देखकर आपका भी इनपर दिल आ जाएगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर व्हाइट गाउन में कुछ हद से ज्यादा सुन्दर तसवीरें पोस्ट की है. ब्राइडल फोटोशूट में उनकी ये तसवीरें वायरल हो रही है. इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हिना अलग- अलग तरह से दिलकश पोज देती नजर आ रही है.

तूफानी सीनियर ओपन हेयर में बेहद हसीन लग रही है. दरअसल, उन्होंने ये गाइन बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2020 के लिए पहना था. एक दिन पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 323,880 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. वहीं इसपर पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

एक ने लिखा, ‘आपकी तसवीरों से अपनी नजरें हटा नहीं पा रहा.’ एक ने लिखा, ‘आप एक सपने की तरह है.’ एक ने लिखा, आप दुनिया की राजकुमारी है. एक ने लिखा, ‘ब्यूटी.’ एक ने लिखा, ‘मैम आप बेहद खूबसूरत है.’ एक ने लिखा, ‘माशा अल्लाह.’ एक ने लिखा, ‘तेरी अदाओं पर फिदा हूं.’ वहीं कई यूजर्स नें उनके लुक और गाउन की तारीफ भी की.


Also Read: PHOTO : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस मौनी रॉय ने कार में बैठकर कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट अंदाज देख फैंस बोले- बादलों की…

इसके अलावा हिना खान ने इस फैशन वीक का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो रैंप वॉक करती नजर आ रही है. बता दें कि हिना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Also Read: सपना चौधरी का ‘चेतक’ गाने पर डांस देख लोगों की बढ़ गईं धड़कनें, आप भी देखिए वायरल VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version