मेरी कीमो का आखिरी चरण नजदीक है
हिना खान ने कैप्शन में लिखा हा कि मेरे कीमो का आखिरी चरण काफी करीब है. इस वक्त यह अकेली पलक ही मेरी मोटिवेशन है. हालांकि, लंबे वक्त से मैंने नकली पलकें नहीं पहनी थी, लेकिन अब मैं अपने शूट के लिए पहनती हूं. कोई ना… सब ठीक हो जाना, दुआ. इस तस्वीर के साथ ही फैंस उन्हें दुआ दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि जल्द ही सबकुछ ठीक होने वाला है. हम आपके साथ हैं.” जबकि एक ने लिखा है कि आप बहुत बहादुर हैं.
Also Read: आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर दोबारा बने हैं दूल्हा, बारातियों के साथ जमकर किया डांस, वीडियो देखिए
हिना खान टीवी शो लिस्ट
View this post on Instagram
A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने अभिनय से घर-घर में मशहूर हैं. हिना को आमतौर पर लोग अक्षरा के नाम से ही जानते हैं. हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस, कसौटी जिंदगी की, खतरों की खिलाड़ी, हैक्ड, अनलॉक द हॉन्टेड ऐप आदि में काम कर चुकी हैं. याद दिला दें कि हिना में खुद ही बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं. फिलहाल हिना इस बीमारी से बहुत ही बहादुरी के साथ लड़ रही हैं.