‘तुम पर हम तो मरे जा रहे हैं’ सॉन्ग पर हिना खान ने दिये जबरदस्त एक्सप्रेशन, फैंस बोले- रॉकी भाई को पता है?

टीवी एक्ट्रेस हिना खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में वो 'तुम पर हम तो मरे जा रहे हैं' सॉन्ग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 7:57 AM
feature

Hina Khan Latest Video: टीवी की नागिन हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना को बखूबी मालूम है कि किस तरह फैंस का दिल जीतना है. नागिन एक्ट्रेस अपने स्टाइल अपनी अदाओं से चाहने वालों को बेकरार कर देती है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कमाल के एक्सप्रेशन देती दिख रही है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में हिना इसमे तैयार होती दिख रही है और वो कभी लिपस्टिक लगाती है तो कभी ज्वैलरी पहनती दिख रही है. वीडियो में ‘तुम पर हम तो मरे जा रहे हैं’ सॉन्ग प्ले हो रहा है और नागिन एक्ट्रेस इसमें एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है.

इस वीडियो में हिना खान स्टाइलिश सा आउटफिट पहनी दिख रही है और वो इसमे बला की खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके है और फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी क्रश हो. एक यूजर ने लिखा, आप पर हम मरे जा रहे है. एक यूजर ने लिखा रॉकी भाई को पता है क्या.

Also Read: जब रेखा और अमिताभ बच्चन को रोमांटिक सीन करते देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानें पूरा किस्सा

इससे पहले हिना खान ने इस ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की थी. एक्ट्रेस ने इसके साथ बालों को बांधा हुआ था. अलग- अलग पोज में वो फोटोज क्लिक करवाती दिखी थी. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसन्द आया था. इस लुक के साथ उन्होंने छोटी सी बिन्दी भी लगाई थी.

गौरतलब है कि हिना खान के चाहने वालों की लिस्ट काफी तगड़ी हैं. उनकी हर तसवीर पर हजारों लाइक्स और खूब सारे कमेंट्स होते है. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अक्षरा के नाम से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version