Hina Khan Wedding: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी संग रचाई शादी, वेडिंग की पहली तसवीर पर थम जाएंगी आंखे
Hina Khan Wedding: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा ली है. कई सालों तक डेट करने के बाद फाइनली अब कपल पति-पत्नी बन चुके हैं. आप भी देखें स्टार्स की वेडिंग तसवीर.
By Ashish Lata | June 4, 2025 6:41 PM
Hina Khan Wedding: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक्ट्रेस फाइनली अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस जोड़े ने 4 जून, 2025 को बिना शोर गुल के शादी रचा ली. ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने के दौरान इस जोड़े को एक-दूसरे से बेहद प्यार हो गया था. कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हिना खान का वेडिंग लुक वायरल
हिना खान ने अपनी ड्रीमी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वह एक से बढ़कर एक पोज देते हुए दिखाई दिए. हिना ने वेडिंग लुक के लिए लहंगे को डिच करके ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी चुनी, जिसमें सोने और चांदी के धागों से बुनाई की गई थी. उनकी साड़ी पर, उनका और उनके पति का नाम कढ़ाई से लिखा गया था.
हिना खान और रॉकी ने वेडिंग फोटोज पर दिया ये कैप्शन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान और रॉकी जैसवाल ने कैप्शन दिया, “दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया… हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल जुड़ गए, जिससे जन्मों-जन्मों तक चलने वाला बंधन बन गया. अपना घर हैं, हमारी रोशनी हैं, हमारी आशा हैं और साथ में, हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.”
हिना खान और रॉकी के बारे में
हिना खान और रॉकी जायसवाल का अफेयर ये रिश्ता क्या कहलाता है के दिनों में शुरू हुआ था. दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया. बिग बॉस 11 में एक्ट्रेस ने रॉकी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. तब से ये एक पावर कपल की तरह रहे. जब हिना को कैंसर जैसी बीमारी हुई थी, तभी रॉकी ने उनका काफी साथ दिया. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड के बलिदान को लिखा था और अपने प्यार का इजहार किया.