Hina Khan का ‘मैं भी बर्बाद’ सॉन्ग रिलीज, अंगद बेदी संग बेहद रोमांटिक दिखीं एक्ट्रेस, VIDEO

hina khan song Main Bhi Barbaad : टीवी एक्ट्रेस हीना खान का लेटेस्ट सॉन्ग मैं भी बर्बाद रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में हिना खान का लुक फैंस को हैरान कर रही है. वहीं उनकी और अंगद बेदी की रोमांटक केमिस्ट्री भी फैंस का दिल धड़का रही हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 2:21 PM
an image

टीवी एक्ट्रेस हीना खान का लेटेस्ट सॉन्ग मैं भी बर्बाद रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में हिना खान का लुक फैंस को हैरान कर रही है. वहीं उनकी और अंगद बेदी की रोमांटक केमिस्ट्री भी फैंस का दिल धड़का रही हैं. इस गाने को यासीर दास ने गाया है. इसका म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version