गजब की खूबसूरत हैं हिना खान, ये तसवीर देख फैंस बोले- नागिन तेरा ये…

Hina Khan Photo : एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आये दिन एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस के होश उड़ाती रहती है. उनका स्वैग ऐसा है कि उनकी तसवीरों पर मिनटों में ही लाखों लाइक्स और कमेंट आ जाते है. हाल ही में हिना ने अपनी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तसवीरों को आप देखकर कह उठेंगे वाह क्या अदा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 12:44 PM
an image

Hina Khan Photo : एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आये दिन एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस के होश उड़ाती रहती है. उनका स्वैग ऐसा है कि उनकी तसवीरों पर मिनटों में ही लाखों लाइक्स और कमेंट आ जाते है. हाल ही में हिना ने अपनी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तसवीरों को आप देखकर कह उठेंगे वाह क्या अदा है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की है. तस्वीरों के साथ हिना खान ने कैप्शन लिखा, ‘वह कहते हैं कि आप बिना स्माइल पूरी तरह से तैयार नहीं होतीं.’ हिना खान का यह लुक फैंस को खूब पसन्द आ रहा है.

इन तसवीरों में हिना क्रॉप टॉप और शॉट्स पहने नजर आ रही है. फैंस उनके इस अंदाज पर फिदा हो गए है औऱ कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कातिलाना. एक ने लिखा, माशाल्लाह. एक ने लिखा, नागिन तेरा ये जलवा भी कमाल का है. वहीं अन्य मीडिया यूजर्स ने उनकी लुक और हेयर स्टाइल की भी तारीफ की.

Also Read: VIDEO : मोनालिसा के ‘पहला नशा, पहला खुमार’ कहने पर यूजर्स ने दिया जवाब- ‘नया प्यार है, नया इंतज़ार’…

हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

पिछले दिनों नेपोटिज्‍म पर बात करते हुए हिना खान ने कहा था,’ नेपोटिज्म फ़िल्म इंडस्ट्री की हकीकत है. नेपोटिज्म से शिकायत नहीं उनकी सोच से शिकायत है जो सिर्फ अपने सर्कल के लोगों को ही मौका देना चाहते हैं. आगे बढ़ाना चाहते हैं. वो नहीं चाहते कि बाहर से कोई आए और उनको चुनौती दे. बराबरी का मौका आउटसाइडर्स को भी दे फिर कोई शिकायत नहीं होगी.’

Also Read: मौनी रॉय की हॉटनेस ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस हुए क्रेजी, बोले- हाय गर्मी…

Posted By: Divya keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version