Father’s Day : ‘इसलिए छिपाकर रखी थी ये फोटोज’ पिता को याद कर हिना खान ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Hina Khan on Father’s Day : आज फादर्स डे (Father’s Day) के खास मौके पर आम से लेकर खास हर कोई अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल मैसेज लिख रहा है. इस क्रम में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है. नागिन एक्ट्रेस ने एक प्यारी फोटो अपने पिता के साथ लगाई है और भावुक पोस्ट लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 2:28 PM
feature

Hina Khan on Father’s Day : आज फादर्स डे (Father’s Day) के खास मौके पर आम से लेकर खास हर कोई अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल मैसेज लिख रहा है. इस क्रम में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है. नागिन एक्ट्रेस ने एक प्यारी फोटो अपने पिता के साथ लगाई है और भावुक पोस्ट लिखा है.

दरअसल, कुछ महीने पहले ही हिना खान के पिता का निधन हो गया था. हिना जिसकी बाद पूरी तरह से टूट गई थी. हालांकि उन्होंने खुद को मजबूत बनाया. इस दौरान उनके फैंस ने भी उनका खूब सपोर्ट किया था. आज फादर्स डे पर हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता संग एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में हिना बड़े प्यार से अपने पिता को देख रही हैं.

हिना इस फोटो के कैप्शन में लिखती हैं, ’20 जून, आपको गए हुए 2 महीने हो गए पापा. हमने ये फोटोज 7 महीने पहले क्लिक की थी और मैंने आपको ये फोटोज नहीं दिखाई थी क्योंकि मैं इन्हें स्पेशल दिन पर शेयर करना चाहती थी. नहीं सोचा था कि आज के दिन इन्हें शेयर करूंगी. आपको ये फोटोज देखना चाहिए पापा. यही हमने डिसाइड किया था. क्यों???मिस यू. हैप्पी फादर्स डे डैडी. आई लव यू.’

Also Read: Bigg Boss फेम अर्शी खान करने जा रही हैं Swayamvar, दूल्हे को लेकर सलमान खान से कह दी ये बात

तूफानी सीनियर के इस पोस्ट पर कई सितारों ने कमेंट किया. अदा खान और एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इसपर रेड हार्ट इमोजी बनाया. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, उनकी दुआएं आपके साथ हमेशा है मैम. एक यूजर ने लिखा, वो जरूर इन तसवीरों को देख रहे होंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप कमजोर मत हो.

बता दें कि 10 अप्रैल को हिना खान के पिता का निधन हो गया था. इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट लिख था, ‘मेरे प्यारे पापा असलम खान 20 अप्रैल 2021 को हम सबको छोड़कर चले गए. इस मुश्किल वक्त में आप सभी ने मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंता की, इसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version