Super Dancer 4 की शूटिंग फिर से शुरू करने पर हिना खान ने शिल्पा शेट्टी का बढ़ाया हौसला, लिखा ये खास मैसेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) पर फिर वापसी कर ली हैं. शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से शो से दूर थी. उनके फिर से काम शुरू करने पर एक्ट्रेस हिना खान ने उनका हौसला बढ़ाया हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 1:02 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार होने के बाद से रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) से दूरी बना ली थी. अब शिल्पा ने दोबारा से शूटिंग शुरू कर दी है. बीते दिन सेट से एक्ट्रेस की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब उनके शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए हिना खान ने उनकी सराहना की है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी की एक फोटो लगाई हैं. जिसमें लिखा हुआ है, शिल्पा शेट्टी ने फिर से काम शुरू किया हैं. इसपर नागिन एक्ट्रेस लिखती है, “यू गो गर्ल, हग्स. साथ ही हार्ट वाला इमोजी भी लगाया और एक्ट्रेस को टैग भी किया है.
बीते दिन शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में एक महीने बाद काम पर लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें एक्ट्रेस अपने वैनिटी वैन से उतर कर जाती दिखी थी. इस दौरान उन्होंने लाल और नीले रंग की साड़ी पहने नजर आई. साथ ही पैपराजी को देखकर उन्होंने हाथ भी हिलाया.
राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से ही शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. शिल्पा के साथ- साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी को भी मीडिया यूजर्स ने खरी- खोटी सुनाई थी. इन दिनों शमिता बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे है.
बता दें कि सुपर डांसर चैप्टर 4 को शिल्पा शेट्टी जज करती हैं. लेकिन उनके पति राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद वो शो से गायब दिखी थी. उनकी जगह दूसरे गेस्ट को बतौर जज के रूप में लाया गया था. इसमें करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे जैसे स्टार्स ने शिरकत किया था.