हिना खान इस ट्रांसपेरेंट गाउन की वजह से हो गई थी ट्रोल, फिर सलमान खान ने दिया था करारा जवाब

हिना खान अपने स्टाइल और ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन एक बार हिना कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस के सपोर्ट में सलमान खान आ गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 9:48 AM
feature

Hina Khan troll : हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना अपने स्टाइल से फैंस को क्रेजी कर देती है. एक्ट्रेस की हर अदा, हर फोटो कमाल की होती है. उनका स्वैग ऐसा है कि फैंस उनकी फोटोज से नजरें नहीं हटा पाते. लेकिन क्या आपको मालूम है कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गई थी. वहीं, सलमान खान ने इसपर अपना रिएक्शन दिया था.

हिना खान 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी. इस दौरान हिना सिल्वर कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में नजर आई थी. उनके लुक की हर तरफ तारीफ हुई थी और सबने उनकी खूब प्रशंसा भी की थी. लेकिन इस ड्रेस की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

दरअसल, हिना खान के इस लुक को लेकर फिल्मफेयर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना की फोटो लगाकर लिखा था, ‘अचानक कान्स, चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?’

जितेश पिल्लई के इस कमेंट को लेकर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया था. एक्टर ने कहा था कि एक एडिटर के लिए ये एक जिम्मेदारी भरा कमेंट है. सोच-समझकर कमेंट किया है. मुझे नहीं समझ आया कि वह क्या कहना चाहते हैं. क्या वो ये कहना चाहते हैं कि कान्स चांदिवली है या फिर चांदिवली कान्स जा रहा है.

Also Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खोले थे ‘बेडरूम सीक्रेट्स’, एक्ट्रेस का ये था रिएक्शन

बता दें कि हिना खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. हाल ही में उनकी फिल्म लाइन्स रिलीज हुई है. हिना कसौटी ज़िंदगी के 2 और नागिन से काफी लोकप्रिय हुई है.

Also Read: ट्यूब टॉप में कहर ढा रही सुरभि चंदना, मिनटों में वायरल हो गई फोटो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version