Hina Khan: जब हिना खान ने कभी शादी न करने की खाई थी कसम, कहा था- पार्टनर से प्यार करती हूं लेकिन…
Hina Khan: हिना खान सोशल मीडिया की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक है. आज एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस खबर के बाद फैंस परेशान हो गए और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. हिना एक उम्दा अभिनेत्री के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है, उनकी सुरीली आवाज की दुनिया दीवानी है.
By Ashish Lata | June 28, 2024 2:17 PM
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने आज फैंस को एक शॉकिंग न्यूज दी. जी हां अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. वह इस खतरनाक बीमारी से लड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से की, जिसमें उन्होंने अक्षरा का पॉपुलर किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें वर्ल्डवाइड काफी पॉपुलैरिटी दी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस कई रियालिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. जिसमें खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और बिग बॉस 11 शामिल है.
एक्ट्रेस के साथ-साथ उम्दा सिंगर भी है हिना खान
हिना खान का जन्म श्रीनगर में हुआ था और बाद में आगे की पढ़ाई करने के लिए वह दिल्ली चली गई. हिना कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, उनका सपना पत्रकार बनने का था. ये रिश्ता क्या कहलाता है में जाने से पहले एक्ट्रेस ने इंडियन आइडल सीजन 4 के लिए ऑडिशन दिया और टॉप 30 में जगह बनाई. वह एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ एक उम्दा सिंगर भी है.
जहां हर कोई करियर बनाकर शादी करना चाहता है, वहीं हिना खान का रिश्तों को लेकर एक अलग ही नजरिया है. एक्ट्रेस काफी लंबे समय से रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं. स्टार्स अक्सर एक साथ डिनर और मूवी डेट पर स्पॉट किए जाते हैं. इंस्टाग्राम पर भी कई बार कपल एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार कर चुके हैं. एक इंटरव्यू एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं है.
शादी को लेकर हिना खान ने कही थी ये बात
अपने गाने ‘बरसात आ गई’ के प्रमोशन के दौरान हिना खान से मानसून वेडिंग पर उनके विचार पूछे गए थे. जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ”मुझे शादी पसंद नहीं है… मानसून वेडिंग के बारे में भूल जाइए. शादी करने का यह सामाजिक दबाव क्यों है? आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में क्यों नहीं रह सकते जब आप दोनों एक मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं और सबकुछ बिल्कुल ठीक है.”