HIT 3 Box Office Collection Day 1: रेड 2 से आगे निकली नानी की हिट 3, ओपनिंग डे पर किया रिकॉर्ड तोड़ कमाई

HIT 3 Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट 3 फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू मिले हैं. इसने ओपनिंग डे पर अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसकी कमाई कितनी रही.

By Ashish Lata | May 2, 2025 5:16 AM
an image

HIT 3 Box Office Collection Day 1: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक हिट: द थर्ड केस फाइनली बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इसकी टक्कर अजय देवगन की रेड 2, सनी देओल की जाट और रेट्रो से हो रही है. हालांकि मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. कहानी अर्जुन सरकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जम्मू और कश्मीर में एक महत्वपूर्ण मामले की जांच करने के लिए भेजा जाता है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.

हिट 3 ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार नानी की तेलुगु एक्शन ड्रामा ने ओपनिंग डे पर सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 13.29 करोड़ की कमाई की. ऐ रेटेड मूवी के लिए यह आंकड़ा काफी बेहतरीन है. इसने रेड 2 को कड़ी टक्कर दी. अजय देवगन की मूवी ने दोनों शोज मिलाकर अबतक 11 करोड़ के लगभग कमाए हैं.

क्या है हिट 3 की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो अर्जुन सरकार (नानी), एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है, जो हत्या के आरोप में ट्रायल पर है. वह एक अन्य अपराधी को कहानी सुनाता है कि वह सेल में क्यों पहुंचा. इस फ्लैशबैक में, हम अर्जुन को कश्मीर में एक हत्या के मामले की जांच करते हुए देखते हैं. जैसे-जैसे जांच गहरी होती जाती है, दांव बढ़ते जाते हैं, यह एक ऐसे बिंदु पर नहीं पहुंच जाता, जहां सब कुछ खूनी हो जाता है.

हिट 3 के बारे में

क्राइम थ्रिलर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हिट द थर्ड केस में श्रीनिधि शेट्टी, आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी हैं. यह हिट यूनिवर्स की तीसरी किस्त और हिट: द सेकंड केस (2022) की अगली कड़ी है. फिल्म में मिकी जे मेयर ने संगीत दिया है. इसे नानी के अपने बैनर वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version