HIT 3 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नानी को स्टार…

HIT 3 रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है. सुपरस्टार नानी स्टारर फिल्म को दर्शकों का और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कई बातें बताई हैं.

By Sheetal Choubey | May 5, 2025 7:21 PM
an image

HIT 3: सुपरस्टार नानी की नई फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्टर के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा हिट 3 में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, नेपोलियन और कोमली प्रसाद जैसे अन्य भी कलाकार शामिल हैं. अब फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ने इसकी बंपर सफलता पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे अब वह चैन की नींद सो पा रहे हैं.

हिट 3 की सक्सेस पर बोले सैलेश कोलानू

वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस के तहत प्रशांति टिपिरनेनी और नानी की ओर से निर्मित इस एक्शन थ्रिलर के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “आखिरकार मुझे नींद आ गई. पिछले दो महीनों में मैं एक या दो घंटे की नींद लेकर ही काम चला रहा था, कभी-कभी घर जाने के बजाय कार में, जब फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा था.” उन्होंने आगे बताया कि फिल्म की रिलीज के दिन, उन्होंने दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए प्रसाद मल्टीप्लेक्स और सुदर्शन थिएटर में फिल्म भी देखी. वह बोले, “थिएटर में जोश देखना बहुत अच्छा लगता है और हॉल भरे हुए देखना संतोषजनक होता है.”

नानी को स्टार मानना ​​बंद करने में लगे 1 हफ्ते

डायरेक्टर से जब आगे सवाल किया गया कि हमें उन अभिनेताओं को निर्देशित करने की खुशी और चुनौतियों के बारे में बताइए, जिनके आप बहुत बड़े फैन हो? इसपर शैलेश ने कहा, “शुरुआत में, सेट पर जाना और उन सितारों को ‘एक्शन’ और ‘कट’ कहना, जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं, बहुत भारी था. धीरे-धीरे मैंने खुद से कहा कि मेरे हाथ में एक काम है, मुझे एक अच्छी फिल्म बनाने का काम सौंपा गया है. नानी को स्टार की तरह मानना ​​बंद करने में मुझे एक हफ्ते का समय लगा. उन्होंने भी मुझे सहज महसूस कराने के लिए कुछ बातें बताईं.”

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 25: सनी देओल की ‘जाट’ हिट हुई या फ्लॉप? 25वें दिन की कमाई ने खोल दी पोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version