Hit 3 OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर दिखेगा अर्जुन सरकार का खूनी अवतार, जानें कब और कहां रिलीज होगी क्राइम थ्रिलर
Hit 3 OTT Release: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म हिट 3, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में वह अर्जुन सरकार के किरदार में खून से लतपथ नजर आए थे. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है, तो आइए जानते है कि अर्जुन सरकार किस प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाएंगे.
By Shreya Sharma | May 25, 2025 10:20 AM
Hit 3 OTT Release: सुपरस्टार नानी साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक है. नानी ने कई जबरदस्त फिल्में की है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हाल ही में 1 मई 2025 को नानी की क्राइम थ्रिलर फिल्म हिट 3 रिलीज हुई थी. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ऊपर ही कमाई कर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने बाकी किस्तों से भी ज्यादा कमाई की है. इसी इसी के साथ फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी ऐलान हो गया है. फिल्म के मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से पर्दा हटा दिया है.
फिल्म कब और कहां होगी रिलीज?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस फिल्म के घोषणा की है. हिट 3 के पोस्टर के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा, ‘वह प्रिय लोगों के लिए अर्जुन है और अपराधियों के लिए सरकार. हिट: द थर्ड केस 29 मई से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रीमियर होगा.’ इस अनाउंसमेंट से कई फैंस ने पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की और एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार! मैं इसका कब से इंतजार कर रहा था!’ तो वही दूसरे यूजर ने भी लिखा, ‘नेटफ्लिक्स पर नानी! बहुत बढ़िया फिल्म है.’
हिट 3 ने की सबसे ज्यादा कमाई
आपको बता दें, हिट: द फर्स्ट केस को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसने 11.28 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पोर फ्लॉप हो गई. इसके बाद हिट: द सेकंड केस 15 करोड़ में बनी थी, जिसने 42.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर हिट हुई था. हालांकि हिट 3 ने इन दोनों फिल्मों से भी ज्यादा की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में नानी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में रहते है, जो एक हत्या के रहस्य को सुलझाता है. नानी के साथ फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था. हिट 3 के बाद हिट 4 भी आएगी, जिसमें कार्थी एसीपी वीरप्पन की भूमिका में होंगे.