HIT 3 Success: रामचरण ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अनूठी स्क्रिप्ट चुनने से…

HIT 3 Success: नानी की हिट 3 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. एक्शन ड्रामा 1 मई को सिनेमाघरों में आई. इसे दर्शकों ने शानदार रिव्यू देते हुए मस्टवॉच बताया. मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में अब तक 43 करोड़ की कमाई कर ली. अब साउथ सुपरस्टार रामचरण ने मूवी की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | May 5, 2025 7:38 AM
an image

HIT 3 Success: साउथ सुपरस्टार नानी की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा हिट 3 को दर्शकों से काफी प्रंशसा मिल रही है. फिल्म ने अजय देवगन की रेड 2 और सूर्या की रेट्रो को कड़ी टक्कर दी. इसके साथ भारत में इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब रामचरण ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

रामचरण ने हिट 3 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

राम चरण ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “#HIT3 के बारे में शानदार रिव्यू सुनी. मेरे प्यारे भाई @NameisNani का स्पेशल, जिन्होंने अनूठी स्क्रिप्ट चुनी और विभिन्न शैलियों में ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं. इस गहन फिल्म की स्क्रिप्टिंग और निष्पादन के लिए @KolanuSailesh को सलाम. शानदार सफलता के लिए @SrinidhiShetty7, @tprashantii और @walpostercinema, @UnanimousProds की टीमों को बधाई.”

हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नानी की नवीनतम फिल्म, हिट द थर्ड केस ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. तेलुगु स्टार को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए फैंस उत्साहित थे. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन घट गया और यह 10.5 करोड़ हो गया. तीसरे और चौथे दिन मूवी ने क्रमशः 9.62 और 0.52 करोड़ कमाए. इसका टोटल कलेक्शन 44 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह 50 करोड़ पार कर चुका है.

हिट 3 के बारे में

सैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित और वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस के तहत प्रशांति टिपिरनेनी और नानी की ओर से निर्मित, हिट द थर्ड केस में श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस एक्शन थ्रिलर में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, नेपोलियन और कोमली प्रसाद जैसे अन्य कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर की राह पर अजय देवगन की रेड 2, इन टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को पलभर में तोड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version