Holi Songs: होली के त्योहार में रंगों के साथ इन गानों को करें प्ले, माहौल बन जाएगा खुशनुमा
Holi Songs: होली के त्यौहार में रंग और पिचकारी जितने जरूरी है, उतने ही गाने भी जरूरी है. हिट ट्रैक सॉन्ग के बिना होली का कोई मजा नहीं है. तो ऐसे में आप अपनी पार्टी ने इन गानों को ऐड कर सकते हैं.
By Ashish Lata | March 14, 2025 7:40 PM
Holi Songs: होली के त्यौहार में लोग रंगों के साथ गानों की लिस्ट बनाना भी शुरू कर देते है. सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कई गाने बजते हैं, जिसपर सभी थिरकते हैं और माहौल जमाते हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही सॉन्ग्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं. जिसे प्ले करेंगे तो आपको रंग खेलने में काफी मजा आएगा.
रंग बरसे
फिल्म सिलसिला का यह गाना अमिताभ बच्चन की ओर से गाया गया है. यह सदाबहार गीत होली के जश्न का पर्याय है. इसके चंचल बोल और जोशीली लय इसे त्योहार के दौरान ज़रूर बजाने लायक बनाती है.
बलम पिचकारी
दीपिका पादुकोण का सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ होली के लिए परफेक्ट है. इसके लिरिक्स, म्यूजिक और डांस स्टेप्स माहौल को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.
मोहे रंग दो लाल
फिल्म बाजीराव मस्तानी का यह गाना बेहद मनमोहक है, जो दीपिका के इमोशन और अट्रैक्टिव डांस के लिए फेमस है. होली के गानों की लिस्ट में आप इसे ऐड कर सकते हैं.
लहू मुंह लग गया
‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म के इस इंटेंस सॉन्ग पर आप अपने पति के साथ डांस कर सकते हैं. इसे होली पार्टी में बजाएंगे, तो माहौल पूरा रंगीन हो जाएगा.
होली के दिन
शोले फिल्म का यह गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने बड़े ही खूबसूरती से गाया है. यह गीत आप अपनी फैमिली के साथ वीडियोज बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली
वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम का यह सॉन्ग काफी पॉपुलर है और हर होली में इसे बजाया जाता है. इस गाने को अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने गाया है.