नेटफ्लिक्स पर Black Mirror की वापसी, सीजन 6 के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

नेटफ्लिक्स पर जल्द ही ब्लैक मिरर का छठा सीजन आने वाला है. शो का पांचवां सीजन 2019 में रिलीज हुआ था. इसे ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिला था.

By Ashish Lata | May 17, 2022 7:59 PM
an image

Black Mirror to return with Season 6 : नेटफ्लिक्स पर जल्द ही ब्लैक मिरर का छठा सीजन आने वाला है. शो का पांचवां सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था. नए सीजन की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. हालांकि अभी तक शो के कलाकारों और कहानी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीजन छह में पांचवें की तुलना में अधिक एपिसोड होने की उम्मीद है. वैराइटी के अनुसार, “लेटेस्ट सीजन और भी अधिक एक्साइटिंग होने वाली है”.

ब्रिटिश एंथोलॉजी टेलीविजन सीरीज

ब्लैक मिरर एक ब्रिटिश एंथोलॉजी टेलीविजन सीरीज हैं, जिसे चार्ली ब्रूकर और एनाबेल जोंस ने बनाया हैं. यह सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया हैं. इस सीरीज के पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं. जिसमे पहले दो सीजन ब्रिटिश नेटवर्क ‘चैनल 4’ पर रिलीज हुआ और सीजन 3 से 5 netflix पर रिलीज होने लगी. ब्लैक मिरर की सीजन 5, 2019 में रिलीज हुई थी और सीजन 6 भी जल्द ही netflix पर आने वाली हैं.

ब्लैक मिरर 6 को लेकर ट्वीट

हाल में एएनई डिजिटल ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “सीजन 6 के लिए नेटफ्लिक्स पर ‘ब्लैक मिरर’ की वापसी”. ब्लैक मिरर एक साइंस फिक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फिल्म हैं. यह सीरीज में हर एक एपिसोड में एक अलग स्टोरी लाइन हैं और कुछ ऐसे एपिसोड्स हैं, जो दूसरों की तुलना में इतने अच्छे नहीं हैं लेकिन उनमें से अधिकतर शानदार हैं. ब्लैक मिरर सीरीज द ट्वाईलाईट जोन और कंटेम्पररी सोशल इशूज पर आधारित हैं. ब्लैक मिरर के पहले और दूसरे सीजन में तीन एपिसोड थे, तीसरे और चौथे सीजन में छह थे और पांचवे सीजन में तीन एपिसोड थे. कहा जा रहा हैं की सीजन 6 में पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ज्यादा एपिसोड्स होंगे.

फैन्स के ट्वीट

ब्लैक मिरर के नए सीजन की घोषणा होते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. सोशल मीडिया पर सभी ने अपनी खुशी दिखाई. एक यूजर ने लिखा “में शांत नही रह सकता” तो दूसरे ने लिखा “कम से कम कुछ तो अच्छी खबर मिली” तो किसीने लिखा “हां, मैंने ये शो बहुत मिस लिया हैं, यह मेरा फेवरेट शो हैं” और कई लोगों ने तो ख़ुशी प्रकट करने वाली एमोजी भी ट्वीट की.

ब्लैक मिरर को मिले कई अवार्ड्स

ब्लैक मिरर सीरीज काफी लोगों को पसंद आई, जिसके चलते इस सीरीज को कई सारे अवार्ड्स भी मिले. यह सीरीज को 2012 में इंटरनेशनल एमी अवार्ड बेस्ट टेलीविज़न मूवी के लिए मिली, 2015 में पीबॉडी अवार्ड एंटरटेनमेंट के लिए मिली, 2017 में ब्रिटिश अकैडमी टेलीविज़न अवार्ड बेस्ट मेकअप और हेयर डिजाईन के लिए मिली और उस ही साल ग्लाड मीडिया अवार्ड सबसे बेहतरीन एपिसोड के लिए मिली.

Also Read: Sidharth Shukla की याद में फिर इमोशनल हुई शहनाज गिल, कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर रोती दिखीं एक्ट्रेस
चार्ली की फिल्मे

चार्लटन चार्ली ब्रूकर एक अंग्रेजी हास्यकर, आलोचक, स्क्रीनराइटर, लेखक और प्रोडूसर हैं. चार्ली ने कई सारी फ़िल्में और सीरीज जैसे डेथ टू 2020, फिफ्टीन मिलियन मेरिट्स, मेन अगेंस्ट फायर, अर्कंगेल जैसी कई सारी फ़िल्में और सीरीज दी हैं. हाल ही में फ़रवरी 2022 में उनकी एनिमेटेड फिल्म कैट बर्गलर आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

इनपुट- नव्या नारायण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version