International Emmy Awards 2024: द नाइट मैनेजर का सफर खत्म, Drops of God ने जीता बड़ा अवॉर्ड


इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत की द नाइट मैनेजर ने बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में जगह बनाई, लेकिन ड्रॉप्स ऑफ गॉड से हार गई.

By Sahil Sharma | November 26, 2024 12:00 PM
an image

International Emmy Awards 2024: फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी टीवी सीरीज ड्रॉप्स ऑफ गॉड ने बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में बाजी मारी. ओदेड रस्किन द्वारा निर्देशित इस शो में टोमोहीसा यामाशिता और फ्ल्यूर गेफ्रियर मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी एक ओएनोलॉजिस्ट (वाइन विशेषज्ञ) की मृत्यु के बाद उसकी विशाल वाइन कलेक्शन को लेकर दो किरदारों के बीच होने वाली कम्पटीशन पर आधारित है. शो को अप्रैल 2023 में Apple TV+ पर लॉन्च किया गया था और इसे इतना पसंद किया गया कि इसे दूसरे सीजन के लिए भी रिन्यू किया गया है.

द नाइट मैनेजर का इंटरनेशनल सफर

भारतीय वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. यह शो आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकारों से सजा है. यह सीरीज जॉन ले कैरे के नॉवेल और ब्रिटिश शो पर आधारित है, जिसमें टॉम हिडलस्टन, ह्यूग लॉरी और ओलिविया कोलमैन मुख्य भूमिकाओं में थे.

भारतीय शो को मिली जबरदस्त सराहना

भारतीय वर्जन को संदीप और प्रियंका घोष ने डायरेक्ट किया है. शो में तिलोत्तमा शोम, सस्वत चटर्जी और रवि बेहल भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.द नाइट मैनेजर को भारतीय दर्शकों का बहुत प्यार मिला और इसकी कहानी, एक्टिंग और निर्देशन की खूब तारीफ हुई.

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स: भारत का कद बढ़ता हुआ

हालांकि द नाइट मैनेजर ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन यह भारत के बढ़ते इंटरनेशनल इम्पैक्ट का एक और उदाहरण है. इस नॉमिनेशन ने साबित किया कि भारतीय कहानियां और उनका प्रेजेंटेशन वर्ल्डवाइड लेवल पर पसंद किया जा रहा है.

Also read:Bridgerton Season 4: बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की प्रेम कहानी का रोमांचक आगाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version