Horror Movie: नेटफ्लिक्स के इस डरावने फिल्म को देख निकल जायेंगे पसीने, सिनेमाघरों में मच गया था भूचाल
Horror Movie: हर साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई हॉरर फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती है. कॉमेडी, एक्शन, रोमांटिक के अलावा हॉरर फिल्मों का क्रेज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसी बीच आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेके आये है, जिस देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी और आपके रातों की नींद उड़ जाएगी.
By Shreya Sharma | May 10, 2025 3:37 PM
Horror Movie: हर साल और हर महीने ओटीटी पर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है. दर्शक अपनी पसंद के अनुसार जोनर चुन कर नई कहानियां देखना पसंद है. इसी के साथ आज हम हॉरर फिल्मों के प्रशंसकों के लिए, एक ऐसी फिल्म लेकर आये है, जिसे देखने के बाद उनकी रूह कांप उठेगी. इस फिल्म को आप अपने वीकेंड पर आराम से एन्जॉय कर सकते है. इस डरावनी फिल्म में आपको नई कहानी देखने को मिलेगी, जो आपको सीट से उठने नहीं देगी. सिनेमाघरों में भी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. तो आइये इस फिल्म का नाम और इसकी कहानी पर एक नजर डालते है.
मूर्ति के जरिए आत्माओं से करते थे बात
साल 2022 में डैनी फिलिप्पो और माइकल फिलिप्पो ने एक ऑस्ट्रेलियाई हॉरर फिल्म ‘टॉक टू मी’ का निर्माण किया है, जो इनदोनों की साथ में पहली फीचर फिल्म है, जिसे A24 नामक कंपनी ने रिलीज किया था. शुरुआत में इसकी कहानी बिलकुल साधारण थी, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती गई यह बहुत ही डरावनी लगने लगी. फिल्म में कुछ दोस्त एकसाथ मिलकर अजीब सा खेल खेलते है, जिसमें एक हाथ की मूर्ति के जरिए आत्माओं से बात करते है. शुरू में यह मजेदार लगता है, लेकिन बाद में यह और भी खतरनाक बन जाता है और एक-एक करके सभी अपनी जान गवाने लगते है.
सिनेमाघरों में बन गया था डर का माहौल
उस खेल के बाद बुरी आत्माएं उनसभी के बीच आ जाती है और उन सभी पर कब्जा करती है. धीरे-धीरे कहानी और भी पेचीदा और डरावनी बनने लगती है. क्रिटिक्स से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ओटीटी पर रिलीज होने से पहले इसने सिनेमाघरों में डर का माहौल बना दिया था. विकिपीडिया के अनुसार, इस फिल्म को 37 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ रुपये की कमाई कर ब्लॉकबस्टर बन गई. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो बिना देरी किये इस फिल्म को वॉचलिस्ट में सेव कर तुरंत निपटा लें.