Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म खूब चर्चा में है, हाल ही में फिल्म के प्रोडूसर ने फिल्म में एक बड़े सुपरस्टार की एंट्री कन्फर्म करी है, जाने आप भी इस पार्ट में कौन सा सुपरस्टार बनेगा कामेडी किंग.

By Sahil Sharma | July 13, 2024 3:46 PM
an image

Housefull 5: बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल’ को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. चार पार्ट्स के बाद अब मेकर्स पांचवें पार्ट को रिलीज करने की तैयारी में हैं. ‘हाउसफुल 5’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन शामिल होंगे. अब चौथे एक्टर के नाम का भी खुलासा हो गया है.

फिल्म में संजय दत्त की एंट्री

साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ के लिए संजय दत्त का नाम कन्फर्म हो गया है. साजिद नाडियाडवाला ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “संजय दत्त ‘हाउसफुल 5’ की फैमिली को ज्वाइन कर रहे हैं. पागलपंती से भरी इस अगली जर्नी पर काम करने के लिए उत्साहित हूं.” 

Also read:जाह्नवी कपूर: बॉलीवुड में तूफान मचाने वाली फैशन सेंसेशन!”

Also read:Bollywood: नितिन बैद ने खुलासा किया कि एडिटर्स कैसे खराब एक्टिंग को अच्छा दिखाते हैं. रणवीर-आलिया के सीन काटना मजेदार, डायरेक्टर्स भी इस पर ध्यान देते हैं

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि संजय दत्त ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे. संजय दत्त के आने से फिल्म में और भी ज्यादा मजा आएगा. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन इस फिल्म में पहले से ही शामिल थे. अब संजय दत्त की एंट्री से फिल्म और भी दमदार हो गई है.

अनिल कपूर का नाम क्यों नहीं?

पहले खबर आई थी कि अनिल कपूर भी ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा होंगे. लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.अनिल कपूर के ना होने से फिल्म की स्टार कास्ट में कोई कमी नहीं आई है क्योंकि संजय दत्त का नाम कन्फर्म हो चुका है.

फिल्म की शूटिंग और रिलीज

फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी.’हाउसफुल 5′ की रिलीज डेट की बात करें तो यह मूवी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. साजिद नाडियाडवाला ने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग बहुत ही तेज रफ्तार से होगी ताकि इसे समय पर रिलीज किया जा सके.

 संजय दत्त का उत्साह

संजय दत्त ने कहा, “मैं साजिद को बहुत पहले से जानता हूं. मैंने उन्हें असिस्टेंट के रूप में देखा है और अब वो इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर में से एक हैं. साजिद मेरे परिवार जैसे हैं और हमारे बीच की दोस्ती सालों से और भी मजबूत हो गई है. ‘हाउसफुल 5’ में काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.”

फिल्म की कहानी और मजेदार मोमेंटस

‘हाउसफुल 5’ में एक सॉलिड कहानी के साथ ही मेकर्स इसकी स्टार कास्ट भी तगड़ी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दर्शकों को फिल्म में ढेर सारा एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और मजेदार मोमेंटस मिलेंगे.

Also read: “भाभी-2” का जलवा: इस साल बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी का राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version