Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म में इन 5 हसीनाओं की हुई एंट्री, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 2025 में रिलीज होगी. अब कॉमेडी मूवी में पांच फीमेल लीड की एंट्री हुई है.

By Ashish Lata | September 12, 2024 2:45 PM
an image

Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार ‘हाउसफुल 5’ के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. पांचवीं किस्त ज्यादा स्टार पावर और हंसी का वादा करती है. 2025 में रिलीज के लिए तैयार, हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार मेन लीड में होंगे. उनके साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और डिनो मोरिया भी नजर आएंगे.

हाउसफुल 5 में होंगी ये 5 फीमेल लीड

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 में पांच फीमेल लीड भी होंगी. जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा शामिल है. साजिद नाडियाडवाला इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि कास्टिंग सही हुई है और ‘हाउसफुल 5’ की गैंग अब लॉक हो गई है.

कब से शुरू होगी हाउसफुल 5 की शूटिंग

हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर को लंदन में 45 दिनों के मैराथन शेड्यूल के साथ शुरू होगी. सूत्र ने कहा, ”वे लंदन में कुछ सीन्स के साथ शुरुआत करेंगे और फिर क्रूज की ओर बढ़ेंगे, जहां एंटरटेनमेंट की बारिश होगी, जो बाद में थियेटर्स में दर्शकों को खूब हंसाएगी.”

कब रिलीज होगी फिल्म

लंदन शूट के बाद, टीम साल के अंत में दूसरे शेड्यूल के लिए मुंबई लौटेगी. सूत्र ने कहा, “हाउसफुल 5’ बकरीद के साथ 6 जून, 2025 को अपनी नियोजित रिलीज के लिए ट्रैक पर है. फिल्म अक्षय कुमार को उनकी सिग्नेचर कॉमिक जॉनर में वापस लाएगी, जिसमें उनके कैरेक्टर की विशेषता उनकी यादगार ‘हाउसफुल’ भूमिकाओं, सैंडी और सुंडी जितनी ही उभरने की उम्मीद है.

Also Read- Housefull 5 में अभिषेक बच्चन की हुई एंट्री, एक्टर बोले- डबल धमाल और ढेर सारे एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइये तैयार

Also Read- Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version