क्या जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे ऋतिक रोशन-सबा आजाद, पोस्ट शेयर कर दिया हिंट…
Hrithik Roshan And Saba Azad Marriage: Hrithik Roshan And Saba Azad Marriage: ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है. आए दिन यह जोड़ा किसी पब्लिक पार्टी या इवेंट में एक साथ नजर आता रहता है.
By Sheetal Choubey | July 19, 2024 11:49 AM
Hrithik Roshan And Saba Azad Marriage: ऋतिक रोशन और सबा आजाद अकसर अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. यह कपल आए दिन रोमांटिक डिनर डेट, बॉलीवुड पार्टी या आउटिंग में अपनी मौजूदगी से फैंस का ध्यान खींचता रहता है. ऐसे में अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिश्ते को एक अलग मुकाम पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
रिंग फ्लॉन्ट कर दिया हिंट
दरअसल, गुरुवार को सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें वह अपने रिंग फिंगर में एक मेटालिक रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘रिवीलिंग सून’, जिसपर बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘इंतजार नहीं कर सकता’. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक महौल बन गया है. हर जगह सिर्फ इनकी शादी के ही चर्चे हो रहे हैं.हालांकि, इस बात की अभी दोनों सेलब्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यह पोस्ट किसी अपकमिंग इवेंट या प्रोजेक्ट के लिए भी हो सकता है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. इस मीटिंग के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. कई समय तक चोरी-छुपके एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने कुछ वक्त पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. और अब अब जल्द ही वह अपने रिश्ते को अलग स्तर पर ले जा सकते हैं. ऋतिक रोशन ने साल 2014 में अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से तलाक ले लिया था. वहीं, अब सुजैन खान भी अर्सलान गोनी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रही हैं. कई बार तो यह चारों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते भी स्पॉट हो चुके हैं.