Hunterrr Re-Release: 3 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म री-रिलीज के लिए तैयार, IMDb पर मिली है इतनी रेटिंग

Hunterrr Re-Release: 2015 में रिलीज हंटर, 10 साल बाद वापस सिनेमाघरों में आ रही है. गुलशन देवैया और राधिका आप्टे अभिनीत और हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और दर्शकों को पसंद आई थी.

By Ashish Lata | March 27, 2025 5:00 PM
an image

Hunterrr Re-Release: हर्षवर्धन कुलकर्णी की ओर से निर्देशित हंटर साल 2015 में रिलीज हुई थी. 10 साल बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर कॉमेडी फिल्म का बजट मात्र 3 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने उस वक्त 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसमें गुलशन देवैया ने एक कामुक की भूमिका निभाई थी. इसे IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिले है.

कब री-रिलीज हो रही है फिल्म हंटर

हंटर, 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी की पहली फिल्म थी. टेलर मेड फिल्म्स, फैंटम और शोरूम ने साथ मिलकर हंटर को प्रोड्यूस किया था. राधिका ने ‘हंटर’ को अपने करियर की “सबसे मजेदार फिल्मों” में से एक बताया. उन्होंने कहा, “जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई, तो मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है और इतने सालों बाद मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा फैसला था. फिल्म ने कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है और मुझे खुशी है कि यह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.”

गुलशन देवैया ने री-रिलीज को लेकर क्या कहा

गुलशन देवैया ने कहा, “2015 से हंटर फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों से बहुत प्यार पाया है. एक बार फिर दर्शकों को इस प्यारी फिल्म को सिनेमाघर में देखने का मौका मिला है. सभी को फिल्म की 10वीं सालगिरह की शुभकामनाएं और मैं आप सभी से सिनेमाघर में मिलूंगा.” इसके बाद राधिका आप्टे ने इस फिल्म को अपने लाइफ की सबसे मजेदार फिल्म बताया. उन्होंने कहा, “जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई तो मैं जानती थी कि यह फिल्म करनी है. इतने साल बाद फिल्म को री-रिलीज करना बहुत अच्छा फैसला है. मुझे खुशी है कि यह दोबारा रिलीज हो रही है.”

यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version