IIFA 2022: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक ये सेलेब्स अबू धाबी के लिए हुए रवाना, जानें पूरा शेड्यूल
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA) इस साल अबू धाबी में होने जा रहे है. ऐसे में सेलेब्स इस इवेंट में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं. सलमान खान, सारा अली खान समेत कई स्टार्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 12:34 PM
IIFA Awards 2022: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA Awards 2022) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस इंवेंट में उन्हें अपने फेवरेट स्टॉर्स को देखने का मौका मिलता है. हालांकि कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से यह इवेंट नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इस साल अबू धाबी के यस द्वीप में आइफा होने जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अबू धाबी पहुंचने लगे हैं. सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान और रितेश देशमुख सहित कई सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
IIFA ने शेयर की फोटोज
IIFA ने इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंचे मशहूर स्टार्स की फोटोज शेयर की हैं. अवॉर्ड शो 2 जून से 4 जून तक यस आइलैंड में होने जा रहा है. इसी बीच सलमान खान ने मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज दिया. एक्टर ने अपने एक फैन के साथ तस्वीर भी खिचवाईं. वहीं अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने दो बेटों रियान देशमुख और राहिल देशमुख के साथ एयरपोर्ट में देखें गए. पपराजी के लिए अनन्या पांडे, नोरा फतेही और दिशा पटानी ने भी पोज दिए. सारा अली खान भी काफी कुल अंदाज में क्लिक की गई.
फराह खान ने दिखाया होटल का कमरा
IIFA अवार्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ और अबू धाबी पहुंचे अन्य लोगों की तस्वीरें साझा कीं.फिल्म निर्माता फराह खान ने भी अभिनेता अपारशक्ति खुराना के साथ फोटो खिचवाईं. फराह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके होटल के कमरे को दिखाया गया था. अवार्ड शो के लिए अबू धाबी में कई सिंगर भी पहुंचे हैं, जिनमें नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह, ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची, असीस कौर, जहरा एस खान और हनी सिंह शामिल हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की मानें तो IIFA अवार्ड्स शो के आज भी कई स्टॉर्स पहुंचेंगे. मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं अभिषेक बच्चन भी मेन अवॉर्ड शो में परफॉर्म करते दिखाई देंगे. उनके साथ ऐश्वर्या राय भी होंगी. इस इंवेंट को इस बार सलमान खान होस्ट करेंगे, जिसमें रितेश देशमुख और मनीष पॉल उनका साथ देंगे. शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही के परफॉर्म करने की उम्मीद है.