IMDB ने पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट की जारी, ‘सेक्रेड गेम्स’ ने सबको छोड़ा पीछे, Mirzapur को मिला ये नंबर
आईएमडीबी 50 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट जारी करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस लिस्ट में द फैमिली मैन, असुर, मिर्जापुर, स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी, जैसे वेब सीरीज का नाम है.
By Divya Keshri | June 7, 2023 9:11 AM
IMDb Top 50 Web Series: आईएमडीबी (IMDb) ने 50 सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 50 ऐसे सीरीज है, जिसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसन्द किया और उनपर जमकर प्यार लुटाया. इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, ZEE5, SonyLIV, MX प्लेयर, वूट और JioCinema सहित 12 अन्य प्लेटफार्मों के सीरीज शामिल है. पहले नंबर पर सेक्रेड गेम्स है. इस सीरीज में कई बड़े एक्टर्स ने काम किया है.
50 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज
आईएमडीबी ने आईएमडीबी 50 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट जारी करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में सारे वेब सीरीज की झलक है उसके साथ उनका नंबर भी उनपर लिखा हुआ है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, IMDb की अब तक की 50 सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज़ यहां हैं! इस पोस्ट को सेव कर अपनी वॉच लिस्ट कंप्लीट करें. इसपर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है.
लिस्ट में नंबर एक पर है. सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान ने भी मुख्य भूमिका निभाई. राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, राजश्री देशपांडे, जतिन सरना और अन्य ने शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. दूसरे सीज़न में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलान, अमृता सुभाष और अन्य सीरीज में शामिल हुए.