IMDb Top Web Series: ओटीटी की इन हिंदी वेब सीरीज का है IMDb पर जलवा, जानें टॉप-1 का नाम

IMDb Top Web Series: ओटीटी पर बेहतरीन सीरीज की तलाश में हैं, लेकिन चुनने में कन्फ्यूजन हो रहा है, तो आज हम आपको IMDb पर ज्यादा रेटिंग पाने वाली सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आपको जरूर बिंज वॉच करना चाहिए.

By Sheetal Choubey | February 21, 2025 4:58 PM
an image

IMDb Top Web Series: किसी भी फिल्म या वेब सीरीज की लोक्रप्रियता का पता हम उसकी आईएमडीबी रेटिंग से पता लगा सकते हैं. अगर कोई भी फिल्म या वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आरही है, तो IMDb पर उसकी रेटिंग भी ज्यादा ही होगी. ऐसे में अगर आप कुछ बेहतरीन सीरीज की तलाश में हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि आखिर कौन सी सीरीज को बिंज वॉच करें, तो आज हम आपको आईएमडीबी पर टॉप रैंक कर रही सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इसमें जीतेंद्र कुमार की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत भी शामिल है. आइए बताते हैं इनके आईएमडीबी रेटिंग और ओटीटी प्लेटफार्म.

सपने वर्सस एवरीवन

टीवीएफ की पॉपुलर ओरिजिनल सीरीज ‘सपने वर्सस एवरीवन’ साल 2023 में आई थी, इसे आईएमडीबी पर 9.4 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी दो सपने देखने वाले लड़कों पर केंद्रित है, जिसे जिंदगी की कड़वी सच्चाइ का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में परमवीर चीमा, अंबरीश वर्मा और नवीन कस्तूरिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. आप इसे फ्री में टीवीएफ यूट्यूब पर देख सकते हैं.

स्कैम 1992

स्कैम 1992 की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के संघर्ष से सक्सेस तक पर आधारित है. इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी ने लीड रोल में हैं. आईएमडीबी पर इस मिनी सीरीज की 9.3 रेटिंग मिली है, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

ऐस्पिरेंट्स

ऐस्पिरेंट्स एक इंस्पिरेशनल सीरीज है, जिसकी कहानी तीन UPSC की तैयारी कर रहे लड़कों पर केंद्रित है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आपको इस सीटीएस को जरूर देखना चाहिए. आईएमडीबी पर इस सीरीज की रेटिंग 9.2 है. यह अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

गुल्लक

मिडिल क्लास परिवार की कहानी बयान करने वाली वेब सीरीज ‘गुल्लक’ की आईएमडीबी रेटिंग 9.1 है. यह सीरीज मिश्रा परिवार के जीवन पर आधारित है, जिसे आप सोनिलिव पर देख सकते हैं. अबतक इस सीरीज के चार सीजन आ गए हैं.

द लेजंड ऑफ हनुमान

द लेजंड ऑफ हनुमान एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.1 है. यह बच्चो में पॉपुलर सीरीज हैं, जिसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

पंचायत

बेहतरीन सीरीज की बात हो और जीतेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ को भूल जाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता. यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 है. सीरीज की कहानी फुलेरा गांव के लोग और सचिव जी पर केंद्रित है, जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: वीकेंड होगा फन और एक्साइटिंग, जब OTT पर स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version