Imtiaz Ali New Movie: साउथ के सुपरस्टार फहाद फासिल पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. इम्तियाज अली की इस फिल्म में फहाद लीड रोल में दिखेंगे. फहाद अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं और अब हिंदी में अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं.
तृप्ति डिमरी होंगी लीड एक्ट्रेस
‘कला’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं तृप्ति डिमरी इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. तृप्ति और फहाद की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी.
फिल्म को मिला खास नाम
सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म का नाम बड़ा ही अनोखा और दिलचस्प रखा गया है, “Idiots of Istanbul” ये नाम कहानी से जुड़ा है, जो इसे और भी खास बनाता है.
रोमांटिक-कॉमेडी होगी ये फिल्म
इम्तियाज अली इस बार कुछ अलग करने वाले हैं. उनकी ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की होगी, जो यंग जनरेशन को बहुत पसंद आने वाली है.
भारत और यूरोप में होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में होगी. तीन महीने का शेड्यूल रखा गया है, जिसमें पूरी फिल्म एक बार में शूट की जाएगी.
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
ये फिल्म 2025 के फर्स्ट हाफ में रिलीज होगी. इसे थिएटर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की चर्चा है.
तैयारियां जोरों पर
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और लोकेशन की फाइनल रीसकी हो चुकी है. इम्तियाज अली और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
Also Read: Animal को ठुकराकर चमकी Parineeti, लेकिन क्या अब कर रही हैं पछतावा?
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में