रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी करने वाले हैं. दोनों बीते 10 साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब शादी की तारीख का खुलासा हो गया है. आदित्य नारायण गर्लफ्रेंड श्वेता संग 1 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधेंगे. इसका खुलासा खुद आदित्य ने किया है.
1 दिसंबर को मंदिर में होगी शादी
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा,’ हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. कोविड-19 की वजह से हम केवल करीबी परिवार और दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र एक शादी में 50 से अधिक मेहमानों को इकट्ठा करने की अनुमति नहीं देता है. जब महामारी को लेकर लगे प्रतिबंधों को हटा जाएगा तो आदित्य एक बड़े शादी का रिसेप्शन कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल यह शादी मंदिर में होने जा रही है जिसमें सिर्फ परिवारवाले ही मौजूद होंगे.
कौन है आदित्य की होनेवाली दुल्हन श्वेता अगवाल? ( Who Is Shweta Agarwal)
बता दें कि आदित्य नारायण संग पिछले 10 साल से रिश्ते में रह रहीं श्वेता अग्रवाल एक ऐक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है. श्वेता, साउथ सुपरस्टार प्रभास और किच्चा सुदीप जैसे सुपरस्टार्स संग काम कर चुकी हैं. वह ‘स्टार प्लस’ के सीरियल ‘देखो मगर प्यार से’ में भी नजर आई थीं. बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता फिल्म ‘शापित’ में साथ दिखे थे. दोनों की पहली मुलाकात इसी के सेट पर हुई थी.
सेविंग खत्म होने को लेकर आदित्य का बयान
एक न्यूज पोर्टल ने खबर दी कि आदित्य के बैंक खाते में सिर्फ 18,000 रुपये बचे हैं. बताया गया कि उनकी सेविंग्स कम हो गई है. टेलीचक्कर ने बातचीत में इसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा,’ यह इंटरव्यू डेढ़ महीने पहले का था. लॉकडाउन से पहले मैंने एक अपार्टमेंट खरीदा था. सेलिब्रिटी होने के बावजूद मुझे ईएमआई के बारे में सोचना पड़ रहा है और अगर ऐसे में महामारी की अवधि बढ़ी तो सभी को किसी न किसी वजह से नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि मैं दिवालिया हो गया हूं और मेरे पास पैसा नहीं बचा है.’
नेहा कक्कड़ की शादी में शामिल नहीं होंगे
आदित्य, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी में शामिल नहीं होंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा,’ मुझे खुशी होती अगर मैं इसे अटेंड कर पाता, लेकिन शादी दिल्ली में हो रही है. मेरे कंधे में चोट लगी है और ऐसे में इस शादी में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. लेकिन विशाल सर (ददलानी) और हिमेश रेशमिया सहित संगीत रियलिटी शो के लगभग सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे हैं.’
Posted By: Budhmani Minj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में