Indian Idol 15 Winner: कौन है इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष? जीती लाखों की प्राइज मनी

Indian Idol 15 Winner: पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' को अपनी विनर मिल गई है. इस सीजन की विजेता कोलकाता की 24 वर्षीय मानसी घोष हैं. हैं. उन्हें ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार और 25 लाख प्राइज मनी मिली है.

By Sheetal Choubey | April 7, 2025 7:37 AM
an image

Indian Idol 15 Winner: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ को फाइनली अपना विनर मिल गया है. इस सीजन की विनर कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष हैं, जिसने चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की है. वहीं, फर्स्ट रनर-अप सुभोजित चक्रवर्ती और सेकंड रनर-अप स्नेहा शंकर रहीं. अब मानसी इस जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड कर लिया है.

कहां इस्तेमाल करेंगी प्राइज मनी?

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में मानसी घोष ने कहा, ‘फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं. वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं. जिंदगी अच्छे तरीके से बदली है. ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.’ उन्होंने आगे अपने प्राइज मनी के इस्तेमाल पर कहा, ‘मैं अपनी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर खर्च करूंगी और वो उस कार पर जो मैं इस्तेमाल करूंगी.’

पहला बॉलीवुड सॉन्ग किया रिकॉर्ड

मानसी घोष ने अपने पहले बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड करने पर कहा, ‘आज के समय में बहुत सारे म्यूजिशियन हैं. लेकिन गुरु के पास जाना और उनसे सीखना आपको बहुत मदद करता है. आप सिर्फ प्लेबैक मौके की उम्मीद में नहीं बैठ सकते हैं. इसके बजाय आप खुद पर काम कीजिए. पहले खुद को सपोर्ट कीजिए. मैं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हूं. लेकिन मेरे इंडिपेंडेंट म्यूजिक को लेकर भी प्लान्स हैं. मेरा बॉलीवुड डेब्यू सॉनग ललित पंडित और शान सर के साथ है. ये रिकॉर्ड भी हो चुका है. ये अपकमिंग फिल्म के लिए है. इसके बाद मैं बादशाह सर के साथ कुछ करने वाली हूं.’

यह भी पढ़े: CID में एसीपी की मौत के बाद आने वाले ट्विस्ट पर पार्थ समथान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत सारा मनमुटाव…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version