Indian Idol विजेता पवनदीप राजन गंभीर एक्सीडेंट के बाद सुरों में लौटे, वीडियो देख फैंस भावुक

Indian Idol 12 विजेता पवनदीप राजन का एक्सीडेंट के बाद अस्पताल से गाते वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही वह अपनी इंस्टा स्टोरी में शतरंज खेलते दिखे हैं, जिसके बाद फैंस बोले- जल्दी ठीक हो जाओ!

By Sheetal Choubey | May 13, 2025 8:30 AM
an image

Indian Idol 12 विजेता पवनदीप राजन हाल ही में एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. यह हादसा 5 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास हुआ, जब उनकी कार एक खड़े कैंटर ट्रक से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे. साथ ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन किस्मत से पवनदीप की जान बच गई.

“रिकवरी मोड ऑन”

हादसे के बाद पवनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके कई ऑपरेशन हुए. अब उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है और वह रिकवरी मोड में हैं. उनकी टीम लगातार उनकी हेल्थ अपडेट्स शेयर कर रही है. हाल ही में पवनदीप ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह अस्पताल के स्टाफ के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा– “रिकवरी मोड ऑन, आपके आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.”

अस्पताल में गाते हुए वीडियो वायरल

इसके अलावा, पवनदीप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल में बैठकर गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस हालत में भी उनके सुरों की मिठास फैंस को भावुक कर रही है.उनके फैंस इस वीडियो को देख राहत की सांस ले रहे हैं और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो:

फैंस हुए भावुक

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाइए भैया.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत स्ट्रांग हैं सर, गेट वेल सून.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स ने उनके ठीक होने की शुभकामनाएं की.

यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Collection Day 12: मंडे टेस्ट में अजय देवगन की फिल्म पास हुई या फेल, कमाए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version