Indian Idol: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन 5 मई को अमरोहा में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. ड्राइवर को अचानक नींद आने से उनकी गाड़ी चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. आनन फानन में सिंगर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां उनकी कई सारी सर्जरी हुई. अब एक्टर बिल्कुल ठीक हैं और घर वापस आ चुके हैं. इसी बीच पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे देखा जा सकता है. ब्लू टीशर्ट और हाफ पैंट पहने सिंगर गिटार लेकर एक प्यारा सा गाना ‘रहे न रहे हम’ गुनगुना रहे हैं. उनकी मधूर आवाज सुनकर फैंस काफी खुश हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ”फाइनली पवनदीप ठीक हो गए हैं और पूराने फॉर्म में लौट आए हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जुग जुग जियो मेरे बच्चे… राधा माधव आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरपूर आशीर्वाद दें. आपको हमेशा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लव यू पवन हमारी धड़कन… दिल को सुकून मिल गया हमारी धड़कन.”
यह भी पढ़ें- Jaat Verdict Hit Or Flop: फ्लॉप या हिट, सनी देओल की जाट का ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में