IFFI 2022 में दिखाई जाएंगी 25 फीचर और 20 नॉन-फीचर फिल्में, सूची में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम भी शामिल

IFFI 2022: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2022 ने शनिवार को 25 फीचर और 20 नॉन-फीचर फिल्मों के नामों की घोषणा कर दी है. इन 45 फिल्मों में 10 फिल्में हिंदी भाषा की भी हैं.

By Samir Kumar | October 22, 2022 2:52 PM
an image

IFFI 2022: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2022 ने शनिवार को 25 फीचर और 20 नॉन-फीचर फिल्मों के नामों की घोषणा कर दी है. इन चयनित फिल्मों को गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2022 तक आयोजित होने वाले 53वें फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा. आईएफएफआई की ओर से घोषित किए गए इन 45 फिल्मों में 10 फिल्में हिंदी भाषा की भी हैं. जिसमें द कश्मीर फाइल्स, थ्री ऑफ अस, मेजर, सिया जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

अंग्रेजी की सात फिल्मों को किया गया शामिल

इसके अलावा, तमिल और तेलुगू की 4 फिल्में, 2 बंगाली, 7 अंग्रेजी, कन्नड़ एवं मलयालम की 3 फिल्में, मराठी की 5 और मैथिली, कोंकणी, मणिपुरी, संस्कृत, इरुला, उड़िया की एक-एक फिल्म को चयनित किया गया है.

पैनल में शामिल सदस्यों के नाम

प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व विनोद गनात्रा द्वारा किया गया. इनके अलावा पैनल में ए कार्तिक राजा, आनंद ज्योति, डॉ. अनुराधा सिंह और शैलेश दवे समेत 12 सदस्य शामिल थे. पैनल ने महानंदा, थ्री ऑफ अस, सिया, द स्टोरीटेलर, धाबरी कुरुवी, नानू कुसुमा, लोटस ब्लूम्स, सऊदी वेल्लाक्का, फ्रेम, शेर शिवराज, एकदा का जाला, प्रतिक्षा, कुरंगु पेडल, किडा, सिनेमा बंदी और कुधिराम बोस जैसी फीचर फिल्मों का चुनाव किया.

नॉन फीचर कैटेगरी में इन फिल्मों का किया गया चयन

वहीं, नॉन फीचर कैटेगरी में ओइनम डोरेन के साथ पैनल में चंद्रशेखर ए, हरीश भीमानी, मनीष सैनी और पी उमेश नाइक समेत 6 सदस्यीय पैनल ने पाताल-टी, आयुष्मान, गुरुजाना, हतिबंधु, खजुराहो, आनंद और मुक्ति, विभजन की विभीष्का उनकही कहानियां, छू मेड ना यूल मेड, बिफोर आई डाई, मध्यंतारा, वाग्रो, वीतिलेक्कू, बियॉन्ड जैसी फिल्मों का चयन किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version