India’s Best Dancer–Season 4 में पटना के हर्ष केशरी ने किया अपने डांस मूव्स से करिश्मा कपूर को इम्प्रेस, जानें इनके बारे में
रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर -सीजन 4’ में पटना के हर्ष केशरी ने धूम मचा दिया. उन्होंने ‘बेस्ट बारह’ में अपनी जगह बना ली है. चलिए आपको बताते हैं हर्ष के बारे में.
By Divya Keshri | July 30, 2024 7:41 AM
India’s Best Dancer – Season 4: डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर -सीजन 4’ सोनी टीवी पर दस्तक दे चुका है. शो में इस बार करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज बने हैं. शो में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्य से लोग आए. ऑडिशन खत्म हो गया है और तीनों जजेस ने ‘बेस्ट बारह’ को सेलेक्ट कर लिया है. ‘बेस्ट बारह’ में पटना के हर्ष केशरी ने भी अपनी जगह बना ली है. उन्होंने अपने डांस और स्टोरीलाइन से जजेस का दिल जीत लिया और शो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ में नजर आएंगे पटना के हर्ष केशरी
‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ सोनी टीवी पर 3 और 4 अगस्त से शुरू होगा. इसमें बेस्ट बारह अपने कोरियोग्राफर्स के साथ दमदार डांस से जजेस को इम्प्रेस करने की कोशिश करेंगे. बेस्ट बारह में उत्तराखंड से दीपक साही (नेपो), पटना से हर्ष केशरी, छत्तीसगढ़ से निखिल पटनायक, उड़ीसा से स्मृति स्वरूप पात्रा (नेक्स्टियन) बेंगलुरु से वैष्णवी शेखावत, पंजाब से चित्राक्षी बत्रा, असम से रोहन चौधरी, मेघालय से स्टीव जिरवा और मुंबई से अमोस माठी, अर्जुन साठे और अकांक्षा मिश्रा (अकीना) और दिब्यजोति नाइक है.
डांस प्लस सीजन 6 के विनर भी रह चुके हैं हर्ष केशरी
हर्ष केशरी ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ में अपने प्रबल कन्टेम्पररी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धूम मचा दिया. उन्होंने करिश्मा कपूर का दिल जीत लिया. हर्ष डांस प्लस सीजन 6 के विनर भी रह चुके हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके डांस की कई वीडियोज है. उन्होंने अपने इंस्टा बॉयो में खुद को डांसर, अभिनेता, मॉडल और एक्सप्लोरर बताया है. इंस्टा पर उन्हें 21.3K लोग फॉलो करते है और अभी तक उन्होंने 359 पोस्ट किए है. उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ के ऑडिशन वाला वीडियो भी पोस्ट किया है.