IPL 2025 Final: प्रीति जिंटा की टीम जीती… फाइनल से पहले सलमान खान का पुराना ट्वीट वायरल, फैंस बोले- अब तो…

IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का फाइनल मैच होना है. जीत का ताज किसके सिर सजेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इसी बीच सलमान खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह प्रीति जिंटा की टीम जीती या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस क्रिएट कर रहे हैं.

By Ashish Lata | June 3, 2025 2:37 PM
an image

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है. फैंस ये जानने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं कि कौन सा टीम जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी. इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह प्रीति जिंटा की टीम को लेकर ऐसा कुछ कह रहे हैं, जिसे देखकर आरसीबी के फैंस यकीनन दुखी हो जाएंगे.

प्रीति जिंटा की टीम को लेकर सलमान खान का पुराना ट्वीट वायरल

दरअसल सलमान खान का साल 2014 में किया गया एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर पूछते हैं, “प्रीति जिंटा की टीम जीती क्या?” एक्ट्रेस ने भी इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा था, “फाइनल में मिलते हैं भाई.” आज पंजाब किंग्स का फाइनल मुकाबल है. ऐसे में नेटिजन्स इस ट्वीट पर खतरनाक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाईजान को फाइनल में ले आओ… आज उन्हें पता चल ही जाएगा.. जीती या नहीं जीती.” एक दूसरे ने कहा, “इस ट्वीट को फाइनल जीतने के बाद भी रीपोस्ट करना बनता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”भाईजान इस बार तो जीतेगी ही.”

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही 2 फाइनल में खेल चुके हैं, जिसमें से एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जीते और एक बार बहुत ही दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ हारे. दाएं हाथ के बल्लेबाज टूर्नामेंट के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीन अलग-अलग कोचों के तहत तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में ले जाने में सफल रहे हैं.

सलमान खान और प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट के बारे में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे. ए.आर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित मूवी में मंदाना और काजल अग्रवाल भी थी. ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा प्रीति जिंटा सनी देओल के साथ लाहौर 1947 से बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर अनीज बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी सफाई नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version