IPL 2025 Final से SS राजामौली ने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की टक्कर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक को हार माननी…
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. जीत किसकी होगी, ये तो 3 जून को ही पता चलेगा. इससे पहले अब पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की एक फोटो शेयर की और दोनों को बधाई दी.
By Ashish Lata | June 2, 2025 6:02 PM
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. यह रोमांचक मैच डिसाइड करेगा कि पंजाब किंग्स और आरसीबी में से कौन बाजी मारेगा और विनर बनकर ट्रॉफी उठाएगा. प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टॉप चार टीमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस थीं. इसी बीच फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया.
एसएस राजामौली ने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के लिए कही ये बात
एसएस राजामौली की पोस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के विराट कोहली की हाथ मिलाते हुए तस्वीर है. उन्होंने लिखा, “अय्यर ने बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को थर्ड मैन बाउंड्री तक पहुंचाया… शानदार… यह आदमी दिल्ली को फाइनल तक ले जाता है… और बाहर हो जाता है… कोलकाता को ट्रॉफी तक ले जाता है… बाहर हो जाता है… 11 साल बाद एक युवा पंजाब को फाइनल में ले जाता है. वह इस साल की ट्रॉफी का भी हकदार है… दूसरी ओर, यह कोहली है… जो साल दर साल अच्छा परफॉर्म कर रहे है… हजारों रन बना रहे हैं. उनके लिए फाइनल फ्रंटियर… वह भी हकदार है. रिजल्ट जो भी हो, यह दिल तोड़ने वाला होगा…”
एसएस राजामौली की पोस्ट पर क्या बोले यूजर्स
एसएस राजामौली के पोस्ट पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”बिल्कुल, लेकिन कोहली अय्यर से ज्यादा के हकदार हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सर, लेकिन अय्यर ने पिछले साल ही ट्रॉफी उठा ली थी… विराट ट्रॉफी के ज्यादा हकदार हैं सर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”विनर जो भी हो, लेकिन मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है. मचा आएगा.”
पंजाब किंग्स ने इस हराकर फाइनल्स में जगह की पक्की
पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर 5 विकेट की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जिसमें अय्यर की नाबाद 87 (41) रन की पारी शामिल थी. इस बीच, आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली, जिससे कोहली का इस सीजन में ड्रीम रन जारी रहा. इस बीच, अनुष्का शर्मा 3 जून को आईपीएल के फाइनल मैच से पहले पति विराट कोहली के साथ अहमदाबाद पहुंचीं.