‘आमिर खान का बेटा’ बुलाए जाने पर नाराज हुईं आयरा खान, स्टारकिड ने कुछ इस तरह दिया यूजर को करारा जवाब
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आयरा अपनी तसवीरें और वीडियोज के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती है. आयरा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा था. अब लाइव सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें आमिर खान का बेटा कहकर बुलाया, जिसे सुन वो नाराज हो गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2021 12:28 PM
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आयरा अपनी तसवीरें और वीडियोज के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती है. आयरा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा था. अब लाइव सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें आमिर खान का बेटा कहकर बुलाया, जिसे सुन वो नाराज हो गई.
दरअसल, आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लाइव सेशन किया था. इस दौरान कई यूजर्स ने उनसे कई सारे सवाल पूछे. आयरा ने फैंस से कहा कि, उन्हें नहीं पता है कि आखिर खुद के साथ क्या करना चाहिए, क्या आप लोगों को पता है? इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप तो आमिर खान सर की बेटा हो न?”
यूजर का ये कमेंट आयरा खान को पसंद नहीं आया और उन्होंने उसकी क्लास लगा दी. इसके जवाब में आयरा लिखती है, मैं उनकी बेटी हूं, लेकिन क्या यह जेंडर नाउन्स हैं भी? और क्यों हैं?. बता दें कि अक्सर अपनी तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है. कुछ समय पहले उन्होंने ओवरसाइज शर्ट में पूल किनारे अपनी फोटोज शेयर की थी.
इससे पहले आयरा खान ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था, मुझे 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क की समस्या हुई और आज मैं 23 की हो गई हूं. मैं अभी भी वहां से बहुत दूर हूं, जहां मुझे होना चाहिए. मैं जिम में रोती थी इसलिए नहीं कि मैं फैट महसूस करती थी, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं हिल भी नहीं पाती थी.
वीडियो में आगे उन्होंने कहा था, फैट और वजन ने मेरी फीलिंग्स को कई बार चोट पहुंचाई है. मेरी जिंदगी में यह दोनों ही अहम हिस्सा रहे हैं. मैं अब हिलना चाहती हूं और शरीर का इस्तेमाल करना चाहती हूं, जैसे किया जाता है.