निया शर्मा संग डेटिंग की खबरों पर ‘इश्क में मरजावां’ फेम राहुल सुधीर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

'इश्क में मरजावां' फेम राहुल सुधीर और निया शर्मा के डेटिंग की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. अब इसपर एक्टर ने खुलकर बात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 7:15 PM
an image

टेलीविजन की दुनिया की मशहूर अदाकारा निया शर्मा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं. निया का हर अंदाज फैंस को खूब भाता है. नागिन एक्ट्रेस की फोटोज पर ताबड़तोड़ लाइक्स आते है. निया का नाम ‘इश्क में मरजावां’ फेम राहुल सुधीर के साथ जुड़ चुका हैं. अब एक्टर ने इसपर खुल कर बात की है.

राहुल सुधीर और निया शर्मा के डेटिंग की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. दोनों साथ में कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके है. अब निया संग राहुल ने अपने रिलेशन पर चुप्पी तोड़ी है. राहुल ने कहा, लोग सोचते हैं कि अच्छा काम दोनों कर रहे हैं, ये कपल बन चुके हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों तो साथ ही हमेशा दिखाई देते हैं.

आगे राहुल सुधीर कहते है, अरे, हम दोस्त भी तो हो सकते हैं. हम मिल सकते हैं और यही हम करते हैं. जब हम खेल रहे होते हैं तो साथ होते हैं, जब हम फिल्म देख रहे होते हैं तो साथ होते हैं, इसका मतलब कुछ और नहीं हो जाता है.”

Also Read: जब शाहरुख खान को पहली बार देखने के बाद जूही चावला ने कहा था- मेरे साथ धोखा हो गया, जानिए पूरा किस्सा

राहुल ने आगे कहा कि मुझे इन बातों से काफी अजीब महसूस होता है. हालांकि, मेरे और निया दोनों के लिए यह आम बात हो चुकी है. कई बार तो हम ये सब पढ़कर हंसते हैं और कहते हैं कि हम दोनों डेट कर रहे है. हम दोनों ही हंसते है, क्योंकि हम दोनों को ही फर्क नहीं पड़ता है.

बता दें कि इससे पहले भी राहुल सुधीर औऱ निया शर्मा की डेटिंग की अफवाह उड़ चुकी हैं. दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते रहते है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, राहुल सीरीयल ‘इश्क में मरजावा 2’ में काम कर रहे है और निया इन दिनों कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version