Jaat Controversy: फिल्म में चर्च सीन को लेकर उठा विवाद, ईसाई समुदाय ने प्रदर्शन को रोकने की मांग की

Jaat Controversy: सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज हुई है. फिल्म ने अबतक 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, हालांकि फिल्म अब फ्लॉप होते हुए नजर आ रही है. इसी बीच फिल्म में चर्च सीन को लेकर विवाद शुरू हो गई है, जिससे ईसाई समूहों के भावनाओं को ठेस पहुंची है और सभी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे है.

By Shreya Sharma | April 16, 2025 1:20 PM
an image

Jaat Controversy: गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म ने 7 दिनों में 50 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब यह फिल्म फ्लॉप होता जा रहा है. इसी बीच फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के चर्च सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है. चर्च के अंदर दिखाई गई घटनाओं से ईसाई समूह ने नाराजगी जताई है और इस फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है. चर्च सीन में दिखाया गया है कि जब लोग वह प्रार्थना करते है तब रणदीप हुड्डा क्रूस के नीचे खड़े रहते है और माहौल बहुत ही अशांत हो जाता है. इस सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है और उनकी छवि को खराब किया गया है.

क्या है जाट फिल्म की कहानी?

आपको बता दें, फिल्म में ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह यानी जाट की कहानी दिखाई गई है, जो चेन्नई से अयोध्या की यात्रा करते है. यात्रा के समय चिराला के पास एक दुर्घटना होती है, जिससे उनका सफर खराब हो जाता है और उन्हें जहाज से उतरना पड़ता है. साथ ही रणतुंगा भी भोजन के लिए रुकते है, जिससे दोनों टकराव देखने को मिलता है. रणतुंगा एक डिप्टी कमांडर है, जो बीके हुए पुलिस दलों के साथ गांव पर हावी है. जब जाट खुद को डर और प्रताड़ित गांव वालों के बीच पाता है, तो वह रणतुंगा का सामना करने के लिए मजबूर हो जाता है.

संयुक्त आयुक्त को फिल्म के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया

गोपीचंद मालिनेनी की हिंदी सिनेमा की इस पहली फिल्म में विवाद खड़े हो गए है. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला, रेजेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, निधि अग्रवाल और अन्य कलाकार शामिल है. ईसाई समुदाय के कुछ सदस्य फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन अब इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे है. संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस मामले को आधिकारिक कर दिया गया है, जिसमें जाट को रोकने पर जोर देते हुए ईसाई धर्म की गरिमा और चर्च के शांतिपूर्ण वातावरण को खराब करने का आरोप लगाया गया है, जिससे धार्मिक बहस छिड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें: KGF 3 Release: कब रिलीज होगी यश की सुपरहिट फिल्म की तीसरी किस्त, जानें पूरी डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version