जब जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा ने गुंडों की कर दी थी जमकर धुनाई, एक्टर ने बतायी ऐसा करने की वजह

Jackie Shroff in Dance Deewane 3 : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने सीजन 3' (Dance Deewane 3) पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान जैकी ने कई मजेदार किस्से सबके साथ शेयर किया. एक्टर ने बातों ही बातों में अपनी पत्नी आयशा के बारे में बताया कि किस तरह उन्होंने एक्टर के सामने गुंडों की जमकर पिटाई कर दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 1:55 PM
an image

Jackie Shroff in Dance Deewane 3 : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने सीजन 3’ (Dance Deewane 3) पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान जैकी ने कई मजेदार किस्से सबके साथ शेयर किया. एक्टर ने बातों ही बातों में अपनी पत्नी आयशा के बारे में बताया कि किस तरह उन्होंने एक्टर के सामने गुंडों की जमकर पिटाई कर दी थी.

क्या जैकी श्रॉफ अपनी वाइफ से डरते हैं?

दरअसल, ‘डांस दीवाने 3’ के होस्ट राघव जुयाल ने जैकी श्रॉफ से पूछा कि, क्या वे अपनी वाइफ से डरते हैं? इसपर उन्होंने हां में जवाब दिया. वहीं शो पर आए गेस्ट सुनील शेट्टी ने इस सवाल के जवाब में हां ही बोला. जिसके बाद जैकी ने बताया कि उन्हें तब से डर लगता है जब से उन्होंने आयशा को गुंडों को पीटते हुए देखा था.

जैकी ने अपनी पत्नी को लेकर कही ये बात

इस बारे में zoom से हुई बातचीत में जैकी ने बताया, ‘खाली नाम दादा है भीड़ू, मैं हमेशा डरता आया हूं आज से नहीं पहले से ही. मैंने नेपियन्स रोड पर एक दोस्त के लिए फाइट करते हुए देखा मेरी वाइफ को.’ आगे उन्होंने कहा, मुझमें और मेरे दोस्त के बीच कुछ ऐसी चीज हो गई वहां पे तो बहुत बड़ा गैंग आ गया था हमें वहां धोने के लिए. तो मैंने अपनी वाइफ आयशा को पहली बार देखा उन्हें धोते हुए. और तब से मैं उनसे डरता हूं.’

Also Read: क्या Ira Khan ने पिता आमिर और किरण राव के तलाक पर किया ये पोस्ट? कहा- आगे क्या होने वाला है

‘झांझरिया’ पर जैकी- सुनील शेट्टी का जबरदस्त डांस

वहीं, ‘डांस दीवाने सीजन 3’ सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने ‘झांझरिया’ गाने पर जबरदस्त डांस किया था. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा था, “देखकर अपना भिड़ू जैकी और सुनील शेट्टी का स्टाइल कोई भी शरमा जाए. देखना मत भूलिए.” दोनों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में उनके परफॉर्मेंस पर शो के जजेस माधुरी दीक्षित, धर्मेश और तुषार कालिया काफी एजॉय करते दिख थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version