Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को HC से तगड़ा झटका, याचिका खारिज
Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अभिनेत्री की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था.
By ArbindKumar Mishra | July 3, 2025 8:08 PM
Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दूसरे पूरक आरोपपत्र और दिल्ली की एक निचली अदालत में लंबित कार्यवाही को भी रद्द करने का निवेदन किया था. लेकिन जस्टिस अनीश दयाल ने याचिका खारिज कर दी.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं और जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई थीं. दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तकों शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था. देशभर में चंद्रशेखर के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है. ईडी के धनशोधन मामले में कार्यवाही का सामना कर रहे चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना पॉलोज को अन्य लोगों के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने इस मामले में मकोका लगाया है
पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है. पॉलोज और चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने हवाला के रास्ते का इस्तेमाल किया और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियां बनाकर अपराध से अर्जित धन को ठिकाने लगाया.