बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम जबसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है, तभी से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ईडी ने भी एक्ट्रेस से पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने सुकेश को डेट करने से इनकार कर दिया था. अब इस मामले में जांच एजेंसियों के हाथ एक बड़ा एविडेंस लगा है.
इस एविडेंस में जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही है. दोनों की एक फोटो सामने आईं है. जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो में सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस के साथ मिरर सेल्फी लेते हुए गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहा हैं. सूत्रों के मुताबिक, ठग के हाथों में जो आईफोन 12 प्रो दिख रहा है, वह वही है, जिससे सुकेश चंद्रशेखर ने इजरायली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर इस घोटाले को अंजाम दिया था. वह जेल में उसी फोन का इस्तेमाल कर रहा था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर इसी साल अप्रैल-जून की है. उस समय करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर अंतरिम जमानत पर बाहर था. ईडी के सूत्रों ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने चेन्नई में जैकलीन फर्नांडीज से लगभग चार बार मुलाकात भी की है. वहीं इन दोनों की मुलाकात एक निजी जेट में हुई थी.
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर दोस्ती की. बाद में कई बड़े और मंहगे तोहफे दिए थे. जिसकी वजह से एक्ट्रस को ईडी ने समन भी किया था. पूछताछ के समय उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी लाने को कहा गया था.
ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी. दिल्ली पुलिस ने अपने चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर और 13 अन्य पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का मानना है कि चंद्रशेखर ने शिकायतकर्ता से यह दावा कर 200 करोड़ रुपये की उगाही की और वादा किया वह उसके पति को जेल से रिहा कराने में मदद करेगा.
सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने मीडिया से कहा था कि जैकलीन और सुकेश डेटिंग कर रहे थे. जिसके बाद जैकलीन फर्नांडीज के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा था कि जैकलीन फर्नांडीज को ईडी की ओर से गवाही देने के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस ने भी सुकेश के साथ कोई भी रिश्ता होने से इंनकार किया था.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में